Singrauli News : म.प्र. शासन व पुलिस मुख्यालय द्वारा भोपाल द्वारा महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध होने वाली घटनाओ में शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक निर्देश प्रसारित किए गए है, जिसको दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली, निवेदिता गुप्ता द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में जिला स्तरीय विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशो के पालन में शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली, श्री राहुल कुमार सैयाम, एस.डी.ओ.पी. देवसर के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी निवास श्रीमती प्रियंका सिंह व पुलिस टीम ने बालिका को जिला जबलपुर से दस्तयाब कर परिजनो को किया सुपुर्द।
क्या है पूरा मामला
चौकी निवास थाना सरई का गुम इंसान क्रमांक 016/24 में गुमसुदा लडकी प्रीती (परिवर्तित नाम) उम्र 19 वर्ष निवासी हर्दी चौकी निवास थाना सरई जिला सिंगरौली की पता तलाश हेतु पुलिस टीम गठित कर सायबर सेल टीम के माध्यम से गुमसुदा लड़की प्रीती (परिवर्तित नाम) को जिला जबलपुर रेल्वे स्टेशन से दस्तयाब किया गया ।गुमसुदा लडकी को दस्तयाब कर परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया ।
सराहनीय भूमिका
उनि प्रियंका सिंह चौकी प्रभारी निवास, सउनि त्रिवेणी पाल, प्र.आ. ज्ञानेन्द्र सिंह, आर. सचिन तिवारी, सतेन्द्र, महिला आर. विमला सिंह का सराहनीय योग्यदान रहा।
Singrauli News : यातायात अवरुद्ध करने वाले 6 वाहनों पर की गई कार्यवाही