Singrauli News : बीते दिन ट्रक चालक से लूटपाट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

thegyan392@gmail.com
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News :  कोतवाली निरीक्षक ने ट्रक चालक के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने के मामले में अपराध कायम कर आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निवेदिता गुप्ता निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा व न.पु.अ. विंध्यनगर पी.एस. परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अशोक सिंह परिहार एवं कोतवाली पुलिस टीम ने इस मामले में आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बीते सोमवार फरियादी ट्रक चालक मुकेश कुमार गुप्ता पिता अर्जुनदास गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी कथुंआ थाना चितरंगी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गनियारी में ट्रक का माल खाली कर कन्वेयर रोड होते हुए बरगवा तरफ वापस जाते समय आदर्श साकेत नाम के लड़के द्वारा ट्रक को रोकवाकर उसके साथ मारपीट कर जेब में रखा वीवो कम्पनी का मोबाइल व गले में पहना हुआ सोने का लाकिट लूट लिया गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बैढन में आरोपी आदर्श साकेत के विरूद्ध अप.क्र./ धारा 1236/24धारा 309 (6) बीएनएस पंजीबद्ध कर आरोपी आदर्श साकेत की पता तलाश की गई जिसे आज दिनांक 11.09.24 को दस्तयाब किया गया। पुलिस की पूछताछ में उसने ट्रक चालक के साथ लूट की घटना को कबुल लिया।

आरोपी आदर्श साकेत पिता श्यामसुंदर साकेत उम्र 18 वर्ष निवासी धतुराबरवा थाना बैढ़न के कब्जे से लूटा गया वीवो कम्पनी का 19 हजार का मोबाइल व 10 हज़ार कीमत का एक सोने का लाकिट बरामद किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी आदतन अपराधी है इसके विरूद्ध थाना बैढ़न में इसके अतिरिक्त अन्य 02 अपराध पंजीबद्ध हैं।

सराहनीय योगदान

निरी.अशोक सिंह परिहार, सउनि रजनीश उपाध्याय, सउनि अशोक सिंह बघेल, प्रआर शिवम सिंह, प्रआर दयाशंकर शर्मा, प्रआर धर्मेन्द्र प्रसाद, आर. अखिलेश माझी व आर. संजू धुर्वे का सराहनीय योगदान रहा।

Singrauli News : कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!