MP Transfer Of Dead Employees : मध्य प्रदेश में अजब- गजब का मामला ! मरे हुए कर्मचारी को कर दिया ट्रांसफर 

Mahima Gupta
2 Min Read
MP Transfer Of Dead Employees

MP Transfer Of Dead Employees :   मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन विभाग की हालिया लापरवाही ने एक बार फिर प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बताते चले की विभाग ने हाल ही में जारी की गई एक  ट्रांसफर लिस्ट में 4 महीने पहले मृत हो चुके एक कर्मचारी का नाम शामिल कर दिया है।

टीकमगढ़ जिले के निवासी सुनील तिवारी, जो छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर पंचायत में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे, का निधन मई, 2024 में हो गया था। इसके बावजूद, विभाग ने उन्हें लिधौरा नगर पंचायत में स्थानांतरित कर दिया। यह मामला तब सामने आया जब 27 सितंबर को जारी की गई तबादला सूची में उनका नाम देखा गया.

हार्ट अटैक की वजह से मई में ही हो चुकी थी मौत

आपको बताते चले की सुनील तिवारी की मौत 7 मई 2024 को हार्ट अटैक की वजह से हो गई थी इसके बावजूद भी नगरीय प्रशासन विभाग की  तबादला सूची में इनका नाम शामिल है.   यह बात 27 सितंबर को तब सामने आई जब नगरीय विकास एवं आवास मंत्रालय के द्वारा निकाली गई ट्रांसफर लिस्ट में इनका नाम दिखा. मरे हुए कर्मचारियों का नाम देखकर सभी लोग चौंक गए. आपको बता दें कि सुनील तिवारी  जिनकी मृत्यु हो चुकी है वे हरपालपुर नगर पंचायत में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर पोस्टेड थे.

कांग्रेस ने साधा निशान

वहीं इस मामले को लेकर खरगापुर की कांग्रेस विधायक चंदा रानी गौर ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कहा कि मध्यप्रदेश में अंधी-बहरी सरकार चल रही है. इनको यही पता नहीं कि उनके कर्मचारी जिंदा है या परलोक सिधार गए. इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि मृतक कर्मचारी के परिवार के साथ खिलवाड़ करना अत्यंत निंदनीय है। इस मामले की जांच होनी चाहिए, इसमें जो भी अधिकारी दोषी हो उस पर सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए.

Singrauli News : सिंगरौली के लोगों को कोयला के साथ-साथ राख के प्रदूषण से जीना मुहाल

 

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!