MP News : प्रदेश के बड़वानी जिले में रोजगार सहायक प्रवीण सोलंकी के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने के मामले पर आज मनरेगा ग्राम रोजगार सहायक एवं सचिव महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रितेश तिवारी ने मुख्यमंत्री के नाम सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शक्ला को ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष जांच की मांग की हैं।
गौरतलब है कि मनरेगा ग्राम रोजगार सहायक एवं सहायक सचिव महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रितेश तिवारी ने बताया कि प्रवीण सोलंकी जो बड़वानी जिले के ग्राम पंचायत मल्फा में कार्यरत थे। लेकिन उन्होंने काम के अत्यधिक दबाव के चलते ग्राम पंचायत मल्फा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मनरेगा ग्राम रोजगार सहायक एवं सहायक सचिव महासंघ ने रोजगार सहायक की आत्महत्या मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच एवं उनके परिवार में किसी एक व्यक्ति को अनुकंपा नियुक्ति दिये जाने की मांग की हैं। इसके अलावा रितेश तिवारी ने यह भी बताया कि बड़वानी ही नहीं, बल्कि सीहोर में भी ऐसी ही घटना हो चुकी है। इसके अलावा धार में भी एक रोजगार सहायक ने आत्महत्या कर ली है। इन सभी मामलों पर 5 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए साथ ही परिवार के सदस्य को एक नौकरी भी दी जाए। अपने मांग पत्र में मांग की है कि ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों के कार्यों का विभाजन किया जाए।
साथ ही कार्य जो शासन के द्वारा सौंपे जाते हैं वह तत्काल करने का दबाव बनाया जाता है। यह ठीक नहीं है। विभागीय कार्य के अलावा अन्य विभाग के कार्य भी करवाए जाते हैं जिसमें किसी प्रकार का लिखित आदेश नहीं होता है ऐसे में ग्राम पंचायत के सचिव मानसिक तनाव में आते हैं और आत्मघाती कदम उठाते हैं। ज्ञापन के दौरान जिले भर के मनरेगा ग्राम रोजगार सहायक और सहायक सचिव मौजूद रहें।