MP News : शाहगढ़ ब्लॉक के एक सरकारी हायर सेकंडरी स्कूल के पास श्मशान घाट में मंगलवार को नवजात का अधजला शव मिला। जांच में पता चला है कि सोमवार को स्कूल में 11वीं की छात्रा (16 साल) ने बच्चे को जन्म दिया था। यह शव उसी के नवजात का है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बच्चा जन्म के समय स्वस्थ व जीवित था, लेकिन मंगलवार को शव जला हुआ मिला। इधर, अधजली अवस्था में नवजात का शव मिलने की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, बच्चे को जन्म देने वाली पीड़िता अस्पताल में भर्ती है। उससे पूछताछ की गई। वह कुछ भी नहीं बोल रही है।
जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने बताया स्कूल स्टाफ के बयान लिए गए हैं। जांच के दौरान पुलिस ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर सुरक्षा में लिया है। प्राचार्य टीकाराम अहिरवार ने बताया है कि 108 और पुलिस को सूचना दी गई थी। प्राथमिक जांच में सामने आया कि प्रसव के बाद नवजात को जलाया गया है। एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि नवजात के शव का पीएम कराया है। फिर जांच बढ़ेगी।
3 सबसे बड़े सवाल
1. स्कूल ने तुरंत पुलिस को सूचना क्यों नहीं दीं ?
बच्चे को जन्म देने वाली छात्रा स्कूल से दूर स्थित एक गांव की है। छात्रा लंबे समय से स्कूल नहीं आ रही थी। सोमवार को वह स्कूल आई। नाबालिग के गर्भवती होने की सूचना पर स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को जानकारी क्यों नहीं दी?
2. परिजन अनजान कैसे ?
मां ने कहा कि उसे किशोरी के गर्भवती होने की जानकारी नहीं थी। ऐसा था तो किशोरी लंबे समय तक स्कूल क्यों नहीं गई? स्थिति प्रसव तक पहुंच गई तो परिजनों ने किशोरी को स्कूल कैसे भेज दिया ?
3. आरोपी कौन ? पुलिस ने संदेह
के आधार पर किशोरी के चाचा को हिरासत में लिया है। हालांकि, इसके आगे कोई जानकारी नहीं दी गई।
Singrauli News : सिंगरौली में कपड़े से हाथ-पैर बंधा अधेड़ व्यक्ति का कुएं में मिला शव