MP News: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में उज्जैन लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए नलखेड़ा थाने में पदस्थ एसआई को 5000 रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया है। सब इंस्पेक्टर से फरियादी ने उसकी नाबालिग लड़की को किडनैप करने वाले को अरेस्ट करने की मांग की थी। किडनैपर को अरेस्ट करने के लिए 10 हजार की मांग की थी।
आगर मालवाः मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में खाकी वर्दी को दागदार करने वाला मामला सामने आया है। एमपी की मोहन यादव सरकार ने करप्शन के प्रति जीरो टॉलरेंस को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी हर दिन सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेते लोकायुक्त की पकड़ में आ रहे हैं। इसी कड़ी में उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने आगर मालवा में कार्रवाई करते हुए एसआई को 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
उज्जैन लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार नलखेड़ा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि जिले के वार्ड नंबर 10 में रहने वाले फरियादी प्रेमचंद्र ने शिकायती आवेदन दिया था। उनकी शिकायत पर कार्रवाई की गई है।
किडनैपर को पकड़ने के लिए मांगी रिश्वत
लोकायुक्त में शिकायत करते हुए बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 16 नवंबर को घर से चली गई थी। उन्होंने इसकी शिकायत नलखेड़ा थाने में की। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया और 27 नवंबर को मुंबई से लड़की को लाकर परिवार को सौंप दिया। लेकिन आरोपी अरुण मालवीय को नहीं पकड़ा। जब इस मामलें में आरोपी को पकड़ने के लिए नलखेड़ा थाने के एसआई नानूराम से बोलते तो उसने रिश्वत की मांग की। पीड़ित ने बताया कि बेटी के अपहरणकर्ता को पकड़ने के एवज में एसआई ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग की।
24 हजार रुपए पहले ही ले चुका था
फरियादी ने बताया कि नलखेड़ा थाने के एसआई नानूराम बघेल ने परिवार से मुंबई आने-जाने और अन्य खर्च बताकर 24 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद आरोपी को पकड़ने के प्रयास के लिए 10 हजार रुपए और मांगे। इसके बाद फरियादी के द्वारा इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में की। फरियादी की शिकायत की सत्यता की जांच के लिए लोकायुक्त के एसपी राजेश पाठक ने डीएसपी सुनील तालान को दिए। जांच में शिकायत सही पाई गई। इस पर लोकायुक्त के ट्रैप टीम ने एक्शन लिया।
थाने के आस पास तैनात ट्रैप दल ने की कार्रवाई
इसके बाद बुधवार को थाने में जैसे ही एसआई नानूराम बघेल ने आवेदक से 5 हजार रुपए की पहली किस्त ली, तभी थाने के आसपास तैनात ट्रैप दल ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। कार्रवाई लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान, हेड कॉन्स्टेबल हितेश लालावत, कॉन्स्टेबल इसरार खान, नीरज राठौर, श्याम शर्मा ने की।
Quiz 2024 : वो कौन सा पौधा है, जिससे सांप का जहर तुरंत उतर जाता है?