Mahakumbh 2025: प्रयागराज के आठों रेलवे स्टेशन पर आपात प्लान लागू, देखें

Mahima Gupta
2 Min Read
Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे ने विशेष तैयारी की है. प्रयागराज के सभी आठ रेलवे स्टेशनों पर इमरजेंसी प्लान लागू कर दिया गया है. माघ पूर्णिमा पर आवश्यकतानुसार 200 विशेष ट्रेनें चलाई जानी हैं। एकल मार्ग से यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा है। पता लगाएं कि आपके शहर में वापस आने के लिए शटल बसें और ट्रेनें कहां से मिलेंगी।

महाकुंभ नगर में आज है भीड़ प्रबंधन की परीक्षा. रेलवे स्टेशन, राेडवेज अस्थायी बस स्टैंड से एयरपोर्ट तक हर रूट का लाइव व्यू कंट्रोल टावर स्क्रीन पर हाेगा। महाकुंभ और माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर भीड़ को देखते हुए 11 फरवरी से शहर के सभी रेलवे स्टेशनों पर आपातकालीन योजना लागू की गई है। सुबह आठ बजे से प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, छिवकी, नैनी, रामबाग, झूंसी, प्रयाग और फाफामऊ पर सिंगल कैरिजवे अनिवार्य कर दिया गया है।

यानी यात्रियों को एक तरफ से प्रवेश दिया जा रहा है, जबकि निकास दूसरी तरफ से होगा. इसके अलावा सभी मार्गों पर डायवर्जन रहेगा। स्टेशन पहुंचने से पहले यात्रियों को यात्री आश्रय स्थल तक पैदल जाना होगा, जिसके बाद उन्हें प्लेटफॉर्म पर भेजा जाएगा. मेला क्षेत्र में ट्रेनों की दिशा की जानकारी भी अनाउंसमेंट के जरिए दी जाएगी कि यात्री किस स्टेशन पर जाएंगे।

आवश्यकता पड़ने पर चलेंगी 200 विशेष ट्रेनें

माघी पूर्णिमा पर 350-400 ट्रेनें चलाने की तैयारी की गई है. आवश्यकता पड़ने पर इसमें 200 विशेष ट्रेनें भी शामिल होंगी। हर चार मिनट पर ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

ये भी पढ़े-

Ration Card : राशन कार्ड धारक 28 फरवरी से पहले पूरा कर लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा राशन का लाभ

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!