Bhopal News : भारतीय सिंधु सभा एवं सिंधी मेला समिति के संयुक्त तत्वावधान में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनुआभान टेकरी पर पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। महिलाओं में इस पतंग महोत्सव के प्रति काफ़ी ज़्यादा उत्साह देखा गया, हर कोई इस पल को अपने कैमरे में कैद करता हुआ दिखाई दे रहा था। महोत्सव में विभिन्न प्रकार की पतंगों ने सभी का मन मोहा। बच्चों, युवा, बुजुर्गों और महिलाओं ने यहां पतंग उड़ाई, और उपस्थित समाज के सभी लोगों ने एक दूसरे को तील, गुड के लड्डू खिला कर मकर संक्रांति के पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समिति द्वारा महिलाओं बच्चों के लिए कई प्रकार की प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गई थी, साथ ही यहां आर्केस्ट्रा म्यूजिक की भी व्यवस्था की गई थी।
इसके अलावा टेकरी पर पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए निःशुल्क पौधों का वितरण भी इस महोत्सव में उपस्थित होने वाले परिवार को दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं विधायक श्री भगवान दास सबनानी एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह उपस्थित रहे, सबनानी ने उपस्थित सभी लोगों के इस पावन पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मकर संक्रांति हमारी परंपराओं और संस्कारों का प्रतीक है और इस तरह के आयोजनों से हमें अपनी संस्कृति को बनाए रखने और आने वाली पीढ़ियों तक भारतीय संस्कृति को पहुंचाने में मदद मिलती है। इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष हरीश चाँदवानी, महासचिव राम आसूदानी, उपाध्यक्ष हरीश मेंघानी सहित सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरियानी महासचिव नरेश तलरेजा, अशोक माटा, नरेश गिदवानी सहित अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।