Jio ग्राहकों की हो गई बल्ले बल्ले! अब मात्र 11 रुपये का रिचार्ज करे और ले अनलिमिटेड डाटा का मजा

Mahima Gupta
3 Min Read
Reliance Jio

Reliance Jio की ओर से यूजर्स को कई Plans से रीचार्ज करने का विकल्प दिया जा रहा है। इनमें अब नया 11 रुपये कीमत वाला प्लान शामिल किया गया है, जो सीमित समय के लिए ढेर सारा डाटा ऑफर करता है।

भारत के सबसे बड़े Reliance Jio Telecom Operator की ओर से कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं और चुनिंदा वाउचर्स से रीचार्ज करने का ऑप्शन भी यूजर्स को मिलता है। अब कंपनी केवल 11 रुपये का एक प्रीपेड प्लान लेकर आई है और यह बेहद खास बेनिफिट ऑफर करता है। इस प्लान के साथ लिमिटेड टाइम के लिए ढेर सारा डाटा मिल जाता है।

Telecomtalk ने अपनी रिपोर्ट में नए प्लान की जानकारी दी है और बताया है कि इससे रीचार्ज करने की स्थिति में ग्राहकों को पूरे 1 घंटे के लिए ढेर सारा डाटा दिया जाएगा। यह प्लान उन ग्राहकों के लिए बेस्ट है, जो 4G डाटा सेवाएं इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, इस प्लान में 10GB की फेयर यूजेस पॉलिसी लिमिट लागू होती है।

Jio का नया 11 रुपये वाला प्लान

कंपनी का यह प्लान केवल 1 घंटे की वैलिडिटी के साथ आता है। ध्यान रहे कि यह सर्विस वैलिडिटी नहीं है, बल्कि इस वाउचर में मिलने वाले बेनिफिट्स की वैलिडिटी है। इससे रीचार्ज करने के लिए एक ऐक्टिव प्लान की जरूरत होगी। इस प्लान के साथ 10GB की FUP लिमिट के साथ डाटा मिलता है। यानी यूजर्स 1 घंटे ढेर सारा डाटा यूज कर सकते हैं।

नया प्लान उन 4G यूजर्स के काम का है, जिन्हें अचानक ढेर सारे डाटा की जरूरत है और उनके पास WiFi का विकल्प मौजूद नहीं है। कई बार ऐसा होता है कि यूजर्स कोई अपडेट या हैवी गेम डाउनलोड करना चाहते हैं। बता दें, Jio के अलावा Airtel की ओर से भी ऐसा ही प्लान ऑफर किया जा रहा है।

Airtel यूजर्स भी चाहें तो 11 रुपये से रीचार्ज करके, ऐसी ही बेनिफिट्स अवेल कर सकते हैं। यह भी एक्सट्रा डाटा ऑफर करने वाला वाउचर है और इसके लिए बेस प्लान ऐक्टिव होने की जरूरत होती है।

8 हजार रुपये के बजट में खरीदें Realme C61 स्मार्टफोन,मिलेगा 5000mAh की तगड़ा बैटरी

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!