MP News : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला पुलिसकर्मी को ही एक शख्स ने थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल घटना उस वक्त की है जब पुलिस सड़क ब्लॉक करने वाले ग्रामीणों को वहां से हटाने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान पुलिस की ग्रामीणों से बहस भी हो गई। वहीं जब एक शख्स वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मी से बात करने गया तो महिला पुलिस कर्मी ने उसे थप्पड़ मार दिया। बदले में शख्स ने भी महिला पुलिस कर्मी को एक के बाद कई थप्पड़ जड़ दिए।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जब पुलिसकर्मी सड़क रोकने करने वाले ग्रामीणों को तितर-बितर करने की कोशिश कर रहे थे, तो एक महिला पुलिसकर्मी को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों ने एक पुलिस कांस्टेबल के साथ भी मारपीट की।
टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बड़ागांव रोड पर सोमवार को हुई इस घटना के बाद 27 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हालांकि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि ग्रामीण सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश कर रही थी, तब बड़ागांव पुलिस थाने की प्रभारी महिला पुलिस अधिकारी ने कथित तौर पर उन्हें छूने के बाद एक युवक को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद युवक ने भी महिला को कई थप्पड़ मारे।
पुलिस ने एक महिला पर हमला करने, सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में लोक सेवक को बाधा डालने और अन्य लोगों के बीच दंगा करने के लिए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत 20 अज्ञात सहित 27 ग्रामीणों पर मामला दर्ज किया है।
SP Nivedita Gupta: राजनीति की शिकार हुई SP निवेदिता गुप्ता, नेताओं की नाराजगी बनी तबादले का कारण