Singrauli News : कक्षा 1 से 8वीं तक के सरकारी पाठ्य पुस्तकों को कबाड़ियों के हाथ बेचे जाने के मामले में कलेक्टर के निर्देश पर गठित जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी एसबी ङ्क्षसह ने माध्यमिक विद्यालय पिपरवान के प्रभारी, प्रधानाध्यापक रामेश्वर जायसवाल एवं बीएसी, ब्लॉक पुस्तक प्रभारी शिवकुमार मिश्रा को सस्पेंड कर दिया है। वही चर्चित बीआरसीसी सियाराम भारती को कल दिन शुक्रवार को 11 बजे दिन कलेक्टर के समक्ष पेश होने के लिए अंतिम अवसर दिया गया है।
गौरतलब है कि कोतवाली पुलिस ने 2 सितम्बर को एक कन्टेनर व पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 65 एचटी 4435 से म.प्र. पाठ्य पुस्तक म.प्र. भोपाल कक्षा 1 से 8वीं तक को कचनी से जप्त किया था। वही नवभारत ने उक्त मामला का भंडाफोड़ दिया। कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुये 5 सितम्बर को तीन सदस्यीय जांच टीम गठित किया। जांच टीम के सदस्य डीईओ एसबी सिंह, डीपीसी आरएल शुक्ला एवं सहायक संचालक शिक्षा कविता त्रिपाठी ने बीआरसी चितरंगी एवं पिपरवान विद्यालय के पहुंच जांच पड़ताल करते हुये बीआरसीसी, बीएसी व एचएम के बयान लिए जांच टीम ने आरोप सही पाया और नोटिस भी जारी की गई। जवाब समाधान कारक न होने पर कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने बीएसी शिवकुमार मिश्रा एवं प्रभारी हेड मास्टर रामेश्वर जायसवाल को निलंबित कर दोनों को शाउमा विद्यालय पंजरेह अटैच कर दिया है। वही बीआरसीसी की कलेक्टर के समक्ष कल दिन शुक्रवार को अंतिम अवसर की सुनवाई होगी।
Mauganj News : लोकायुक्त ने मऊगंज में पदस्थ अपर कलेक्टर को 5000 रुपए लेते किया ट्रेप