Bhopal News : गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा माननीय जिला जिला कलेक्टर भोपाल के माध्यम से समस्त मध्य प्रदेश एवं भोपाल के समस्त तहसीलों एवं भोपाल जिले में जहां पर नाथ योगी संप्रदाय के परिवार निवास करते हैं उस स्थान पर समाधि स्थल के लिए जगह आवंटित करने एवं जहां पर समाधि स्थल की जगह आवंटित है उसके लिए बाउंड्री वॉल वनवाने एवं शांति सभा के लिए शेड बनवाने पानी इत्यादि की व्यवस्था करने के लिए ज्ञापन दिया गया!
इस अवसर पर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी योगीराज देवेंद्र एवं जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर योगी के नेतृत्व में फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश नाथ संप्रदाय के मीडिया प्रभारी संतोष नाथ योगी ,संगठन के डॉक्टर अवधनाथ योग (जिलउपाध्यक्ष), जितेंद्र नाथ योगी ( जिला सचिव) सुरेंद्रनाथ योगी ( जिला कोषाध्यक्ष) संजय योगी (जिला मीडिया प्रभारी) , धर्मेंद्र योगी , चिमन नाथ योगी आदि लोग उपस्थित रहे। आवेदन समस्त समाज संप्रदाय की सहमति से दिया गया।
ये कैसा प्रतियोगिता! एक महिला ने सो कर जीत लिए 9 लाख रुपए, महिला ने शेयर किया अपना अनुभव