Sonbhadra News : आर्यावर्त बैंक रामगढ़ में वित्तीय साक्षरता जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Vikash Kumar Yadav
2 Min Read
Sonbhadra News

Sonbhadra News : आर्यावर्त बैंक रामगढ़ के द्वारा वित्तीय जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यालय से उप महा प्रबंधक डीके गुप्ता व राजीव कुमार वर्मा रहे।उपस्थित लोगों को मैजिशियन के द्वारा बैंक में खाता खोलने से लेकर बैंक में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया।वित्तीय साक्षरता मिशन के बारे में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यालय के उप महा प्रबंधक श्री गुप्ता ने बिधिवत जानकारी देते हुए कहा कि बैंक की सुविधाएं समाज के सबसे निचले ब्यक्ति तक पहुचाने का लक्ष्य रखकर शासन की मनसा के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। इसी तरह से राजीव कुमार बर्मा, नितिन कुमार सिंह एवम नाबार्ड डी डी एम आनन्द पांडेय ने भी लोगों को बैंक में खाता खोलने व चलाई जा रही योजनाओं को बिन्दुवार बताया।

अंत में शाखा प्रबंधक नदीम खान ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बैंक में खाता खोलना अब सरल हो गया है।बैंक की सुविधा दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों तक सुगमता पूर्वक पहुँचना का उद्देश्य है।जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, केयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी योजना, प्रधानमंत्री फसल सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाओं का लाभ देने का काम बैंक के माध्यम से सुगमता पूर्वक होता है।

इस दौरान नितिन कुमार सिंह एवं नाबार्ड डी डी एम आनंद पांडे, शाखा से शाखा प्रबंधक नदीम खान, दीपक कुमार , सौरभ केसरवानी विश्वजीत , चंदन , विवेकानंद बैंक खाता तक विनोद कुमार मिश्रा , नागेंद्र , पंकज राकेश चौबे एवं बैंक सखी रीता एवं बैंक मित्र श्री रमाशंकर, संदीप, संतोष कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Singrauli News : फर्जी रजिस्ट्री के नामांतरण के मामले में 13 लोगों पर दर्ज हुई FIR! पटवारी पहले ही किया जा चुका है निलंबित

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!