Singrauli News : अवैध मदिरा का बिक्रय करने वाले के विरूद्ध आबकारी विभाग ने की कार्यवाही

Mahima Gupta
1 Min Read
Singrauli News
Singrauli News : कलेक्टर सिंगरौली चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशन मे एवं जिला आबकारी अधिकारी खेमराज श्याम के मार्गदर्शन में वृत- वैढन के अंतर्गत अवैध शराब के संग्रहण एवं विक्रय की सूचना मिलने पर कार्यवाही की गई। तलाशी कार्यवाही दौरान रामनरेश शाह पिता प्रेमलाल शाह उम्र 32 वर्ष निवासी – बिलौंजी थाना – वैढन को एमपीईबी चौराहा बिलौंजी आरोपी के गोमती से 05 कागज के कार्टून में देसी मदिरा प्लेन एवं मसाला के 179 पाव बरामद की गई जिसकी किमत 32..22 बीएल मदिरा बरामद कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1)(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
 
प्रकरण की विवेचना जारी है। कुल जब्ती 32.22 बीएल जिसकी अनुमानित कीमत रूपयें 14450 है। कार्यवाही के दौरान वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक एस. के.यादव,आबकारी मुख्य आरक्षक शिवेंद्र सिंह ,एवं आर. बहादुर सिंह, अंकिता त्रिपाठी, अमरपाल सिंह व नायक प्रकाश कुमार मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!