मध्य प्रदेश की मंदसौर जिले में नहीं होता रावण दहन
आपको यह जानकर बहुत ही हैरानी होगी कि आपकी अपनी मध्य प्रदेश में ही एक ऐसा जिला है जहां पर विजयादशमी के दिन रावण का दहन नहीं होता है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में दशहरे के दिन रावण का दहन नहीं होता क्योंकि ऐसी मान्यता है कि मध्य प्रदेश का मंदसौर जिला रावण की पत्नी मंदोदरी का मायका था। कहां जाता है कि इस शहर को रावण का ससुराल कहा जाता है और रावण मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले का दामाद माना जाता है इसी मान्यता के कारण मध्य प्रदेश के मंदसौर में रावण की पुतले को दहन नहीं किया जाता बल्कि रावण की पूजा की जाती है।
मध्य प्रदेश के अलावा इन स्थानों में भी नहीं किया जाता रावण दहन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के अलावा भी ऐसे कई राज्य है जहां पर विजयादशमी के दिन रावण का दहन नहीं किया जाता। सिर्फ मध्य प्रदेश का मंदसौर ही नहीं बल्कि कर्नाटक के बेंगलुरु में भी कुछ समुदाय के लोग रावण की पूजा करते हैं और रावण के भक्त भी हैं जिसकी वजह से विजयदशमी के दिन रावण दहन नहीं किया जाता इसके अलावा छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र एवं राजस्थान में भी रावण दहन नहीं किया जाता बल्कि इन स्थानों पर रावण की पूजा की जाती है एवं रावण को अपना पूर्वज मानकर उसे सम्मान देते हैं।
ये भी पढ़े-
Bhopal News : सूरजगंज इटारसी में माँ दुर्गा की आराधना के रूप में मनाया गया गरबा महोत्सव