Singrauli News : शारदीय नवरात्रिके अवसर पर जिले के प्रवास पर आयें उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने क्षेत्र के सुप्रसिद्ध मंदिर ज्वालामुखी माता मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। उप मुख्यमंत्री ने माता से देश प्रदेश एवं जिले के खुशहाली की प्रार्थन की।
इस अवसर पर राज्य मंत्री राधा सिंह, सांसद डॉ. राजेश मिश्र , विधायक सिंगरौली राम निवास शाह, विधायक देवसर राजेन्द्र मेश्राम, विधायक सिहावल विश्वामित्र पाठक, विधायक धौहनी कुवर सिंह टेकाम, भाजप जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, नगर निगम,अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी, वरिष्ट समाजसेवी राजेश दुबे, सुन्दर लाल शाह, रजनीश पाण्डेय, डीएन शुक्ला आदि उपस्थित रहे।