Singrauli News : नगर परिषद बरगवां में पार्षदों के कूटरचित तरीके से हस्ताक्षर बनाकर करोड़ों रूपये निकाल लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस आशय की शिकायत पार्षदों ने जिला कलेक्टर और थाना प्रभारी बरगवां से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामले में नगर परिषद बरगवां वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद अनारकली का कहना है कि वह कार्यवाही बैठक सम्मिलन 4 जनवरी 2024 को हुई बैठक में अनुपस्थित थीं।
उक्त बैठक में उनके फर्जी हस्ताक्षर अध्यक्ष प्रमिला वर्मा एवं तत्कालिक सीएमओ यशवंत वर्मा द्वारा किये गये हैं। जिसके जरिए कई मदों से करोड़ों रुपये का आहरण कर उक्त राशि को हजम कर लिया गया है। नियमानुसार करायी जाने वाली बैठक में कोरम भी अधूरा है। संभवतः जिसे पूरा करने के लिए ही 4 जनवरी को फ र्जी तरीके से हरुताक्षर किये गये हैं जो कि कूटरचित हैं, जिसका मिलान कराया जाये। पार्षदों ने भाकपा के राज्य परिषद सदस्य संजय नामदेव को उक्त आशय की जानकारी से अवगत कराया। श्री नामदेव ने कहाकि यदि दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं की जायेगी तो वे इस मामले पर रणनीति के तहत धरना प्रदर्शन करेंगे।
संलग्न किए प्रमाण, कार्रवाई की मांग | पार्षदों का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील और सरकारी पैसे के खुर्द-बुर्द करने का है। जिला कलेक्टर व थाना प्रभारी को लिखी गयी शिकायत में पीआईसी उपस्थित सम्मिलन रजिस्टर की छाया प्रतियां लगायी गई हैं। पार्षदद्वय का कहना है कि हमारे हस्ताक्षरों के द्वारा शासकीय राशि निकाली गई है।
Singrauli News : सूने मकान में 4 लाख कैश समेत 70 लाख की चोरी