Singrauli News : निगम आयुक्त ने किया नगरीय क्षेत्र में संचालित मेडिकल स्टोरो का औचक निरीक्षण

Mahima Gupta
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : नगरीय क्षेत्र में संचालित मेडिकल स्टोर संचालको के द्वारा मेडिकल वेस्ट का उचित निस्तारण नहीं किया जाता l मेडिकल वेस्ट को नगर निगम के कचरा संग्रहण गड़ियो में डाला जा रहा है। जबकि नियमानुसार मेडिकल वेस्ट को बायोमेडिकल प्लांट में डिस्पोज किया जाना है। जिसकी शिकायत लंबे समय से मिल रही थी जिसके परिपालन में कुछ मेडिकल संचालकों को सूचना और नोटिस दी गई कि वह मेडिकल वेस्ट को नगर निगम की कचरा गाड़ी में ना डालें l

नगर निगम आयुक्त श्री डी.के शर्मा को इस आशय की जानकारी मिली कि नोटिस मिलने के बाद भी कुछ मेडिकल संचालक मेडिकल वेस्ट का उचित निराकरण नही कर रहे। मेडिकल वेस्ट को निगम की कचरा परिवहन की गाड़ियो में लगातार पॉलीथिनो में बंद करके डाला जा रहा है।

इसी को दृष्टिगत रखते हुये आज निगम आयुक्त द्वारा निगम अमले के साथ न्यायालय परिसर के सामने स्थित मेडिकल स्टोर, तुलसी मार्ग पर संचालित मेडिकल स्टोर तथा थाना रोड में संचालित मेडिकल स्टोरो का औचक निरीक्षण किया l मेडिकल वेस्ट निस्तारण और उनके रजिस्ट्रेशन की जाॅच की गई। मेडिकल वेस्ट का उचित निस्तारण न करने पर 5 मेंडिकल स्टोर संचालको के विरूद्ध जुर्माना की कार्यवाही की गई इसके साथ ही हिदायत दी गई कि मेडिकल स्टोर का संचालन नियमानुसार करे अगर पुनः निरीक्षण के दौरान नियमो का उलंघन करना पाया गया तो मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही के साथ मेडिकल स्टोर को सील करने की कार्यवाई भी होगी l

तत्पश्चात निगमायुक्त के द्वारा जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर का निरीक्षण कर मेडिकल वेस्ट निस्तारण के संबंध में जानकारी ली गई।इस दौरान नगर निगम के उपायुक्त आरपी बैस, सहायक यंत्री एस.एन द्विवेदी, सीटाडेल मैनेजर रावेन्द्र सिंह, सहित निगम अमला उपस्थित रहा।

 

Singrauli News : जयंत व खुटार पुलिस ने 182 बकरा व बकरियों को कटने से बचाया

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!