Singrauli News : जयंत व खुटार पुलिस ने 182 बकरा व बकरियों को कटने से बचाया

Mahima Gupta
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी की सतत् निगरानी में चौकी प्रभारी जयंत अभिषेक पाण्डेय एवं उनकी टीम द्वारा पशु कू्ररता अधिनियम के तहत 86 बकरियों सहित 2 पिकअप वाहनों को जप्त किया गया। वही खुटार चौकी पुलिस ने भी एक पिकअप वाहन से 96 बकरियों को मुक्त कराते हुये पिकअप वाहन को जप्त कर 4 आरोपियों को कब्जे में लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना से प्राप्त हुई कि दो पिकअप वाहनों में बकरा-बकरियों को ठूस-ठूस कर लोड कर नवानगर तरफ से जयंत तरफ आ रहे हैं। जिसे जंगल बैरियर के पास जयंत में रोककर दोनों पिकअप वाहनों को देखा गया। जहां पिकअप में ठूस-ठूसकर बकरी-बकरा भरे थे व बकरियां काफी चिल्ला रही थी।

पिकअप में भरे बकरियों की गिनती कर पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 1395 में कुल 39 नग तथा पिकअप क्रमांक यूपी 64 बीटी 8701 में 47 नग बकरा-बकरियां भरी हुई थी। जिसे देखकर लोगों के मन में काफी क्षोभ उत्पन्न हो रहा था। जो पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दण्डनीय पाए जाने से मौके पर पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 1395 को मय 39 नग बकरी सहित चालक राजू बंसल पिता सियाराम बंसल उम्र 28 वर्ष निवासी खुटेली थाना बहरी जिला सीधी म.प्र. हाल चिल्काडाढ़ बस्ती थाना शक्तिनगर जिला सोनभद्र उ.प्र. एवं पिकअप क्रमांक यूपी 64 बीटी 8701 को 47 नग बकरी सहित चालक अफताब कुरैशी पिता अजमत कुरैशी उम्र 30 वर्ष निवासी अनपरा थाना अनपरा जिला सोनभद्र उ.प्र. के कब्जे से दोनों पिकअप वाहनों को एवं उसमें लोड 86 नग बकरियों को पृथक-पृथक जप्त किया जाकर चौकी वापस लाया। चौकी पर धारा 11(1) (घ) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है। उक्त कार्रवाई मेें चौकी प्रभारी जयंत उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि राजेश द्विवेदी, श्यामबिहारी द्विवेदी, रवि गोस्वामी, प्रआर सतीश मिश्रा, सुनील मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही है।

Singrauli News : प्राइवेट कंपनी में सेंधमारी कर वाहनों की कीमती बैटरियां चुराने वाले तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!