Singrauli News : कलेक्टर ने की 106 आवेदन पत्रों पर जन सुनवाई़ - SNEWS MP

 Singrauli News : कलेक्टर ने की 106 आवेदन पत्रों पर जन सुनवाई़

thegyan392@gmail.com
1 Min Read
Singrauli News

 Singrauli News :  कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागर में आयोजित जन सुनवाई में जिले के विभिन्न अंचलों से आए 106 आवेदकों के द्वारा अपनी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराते हुए अपना आवेदन दिया गया।

 कलेक्टर के द्वारा सभी आवेदको से उनकी समस्याओं को सुनने के पश्चत जन सुनवाई में उपस्थित अधिकारियो से कई आवेदको की समस्याओं का त्वारित निराकरण कराया गया। साथ ऐसे आवेदन जिनका निराकरण जन सुनवाई के दौरान नही हो सका संबंधित विभागीय अधिकारियों की ओर भेजते हुये निर्देश दिये कि विभागीय अधिकारी आवेदकों से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं का निराकरण कराये। साथ निर्देश दिये जन सुनवाई में प्राप्त आवेदनो का गंभीरता के साथ विभागीय अधिकारी निराकरण करे नही तो संबंधितो के विरूद्ध कार्यवाही किया जायेगा।

 वही जिलें के सभी ग्राम पंचायतों में भी पंचायत स्तर के अधिकारियो कर्मचारियों के द्वारा जनसुनवाई आयोजित कर नागरिकों के समस्याओं का समाधान किया गया। जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर अरविंद झा, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेंय, एसडीएम सृजन बर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

14 साल पहले सामूहिक दुष्कर्म! पीड़िता ने खुद वकालत कर दिलाई आरोपियों को सजा 

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!