बड़ी खबर : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सीधी रीवा टनल के भीतर से गुजर रहा ट्रक में आग लग गई जिसकी वजह से ट्रक आग का गोला बन गया.
आप सभी को बताते चले की सीधी रीवा ट्रेन के भीतर से गुजर रहा ट्रक में भीषण आग लग गई इसके बाद ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया। आग लगने के तुरंत बाद टनल प्रबंधन ने आवागमन को बंद कर दिया। आप सभी को बताते चले की सीधी रीवा मुख्य मार्ग में दो 2.5 किलोमीटर लंबा टनल बना है.
जानकारी के अनुसार… मोहनिया टनल के अंदर पौने तीन बजे के लगभग सीधी चुरहट की तरफ से रीवा की ओर आ रहे एक बल्कर में टनल के बीच में आग लग गई और देखते ही देखते आग का धुआ टनल से इतनी तेजी से निकलने लगा कि सौर्य ऊर्जा पावर प्लांट के अधिकारियों कर्मचारियों सहित आने जाने वाले वाहनो व यात्रियों में अफरा तफरी मच गई,
जिसकी सूचना तुरन्त गुढ़ पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही गुढ़ पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ मौके में पहुंचकर पुलिस द्वारा दोनो तरफ से आवागमन रोक दिया गया और बड़ी मशक्कत करते हुए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया,
जिसके बाद आवागमन बहाल करा दिया गया है, जबकि टनल में लगे करोडो के सिस्टम आग और धुआ के कारण काम करना बंद कर दिए है, बताया गया है कि टनल के अंदर इस प्रकार कि घटना एक बड़ी घटना बन सकती थी, लिहाजा उसे समय पर रिकवर कर लिया गया है।