मध्य प्रदेश की ताजा खबर : मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के सैनिकों के लिए बड़ा तोहफा दिया है. आप सभी को बता दे कि आप मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से युद्ध और आतंकी हमले, आर्मी ऑपरेशन में दिव्यांग हुए सैनिक को एक करोड़ रुपए तक की मदद मध्य प्रदेश सरकार देगी इससे पहला राज्य के सैनिकों को 10 लाख रुपए ही दिया जाता था।
मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई राज्य सैनिक बोर्ड की 20वीं बैठक सैनिकों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए. युद्ध और आतंकी हमले, आर्मी ऑपरेशन में दिव्यांग हुए सैनिक को एक करोड़ रुपए तक की मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Dr Mohan Yadav) ने बैठक के दौरान कहा कि भूतपूर्व सैनिकों का कल्याण राज्य सरकार (Kalyan State Government) की प्राथमिकता है.
पहले मिलती थी 10 लाख रुपए
राज्य सरकार ने युद्ध और आतंकी हमले, आर्मी ऑपरेशन में दिव्यांग हुए सैनिक को एक करोड़ रुपए तक की मदद देने का फैसला लिया है इससे ये राशि 10 लाख रुपये थी. शाहीद के माता-पिता को मिलने वाला मासिक अनुदान दुगना होगा. शाहिद और दिव्यांग सैनिकों की बहन और बेटी के विवाह के लिए 10, 000 की जगह अब 51, 000 की राशि दी जाएगी.
प्रदेश में है एक लाख सैनिक और भूतपूर्व सैनिक
सैनिक परिवार के मध्य प्रदेश निवासी माता-पिता, जिनकी बेटी सशस्त्र सेना में हो उन्हें भी प्रत्येक वर्ष 10,000 की जगह अब दुगनी सम्मान निधि देने की घोषणा की गई है. मध्य प्रदेश में 70, 000 भूतपूर्व सैनिक 30, 000 वर्तमान सैनिकों के साथ ही सैनिक परिवारों के सदस्यों की संख्या मिलाकर लगभग चार लाख लोग निवासरत हैं. प्रदेश भर में 24 जिला सैनिक कार्यालय (District Military Office) कार्यरत हैं. साथ ही सैनिकों की रहवास सुविधा के लिए 17 आराम गृह भी संचालित है.