Bhopal News : सुर शंकरा ने भोजपाल महोत्सव में बरसाई गीतों की बौछार

Vikash Kumar Yadav
3 Min Read
Bhopal News

Bhopal News : भोपाल के भेल दशहरा मैदान में चल रहे भोजपाल महोत्सव मेला 2024 में सुर शंकरा म्यूज़िकल ग्रुप की 136वीं सफल प्रस्तुति 16 नवंबर 2024 को सफलता से सम्पन्न हुई।

सुर शंकरा म्यूज़िकल ग्रुप के कार्य. अध्यक्ष/मैनेजर इंजी. प्रतीक गर्ग व प्रेरणास्रोत/सिंगर निहारिका गर्ग ने भोजपाल महोत्सव मेला समिति के अध्यक्ष सुनील यादव एवं अन्य समस्त पदाधिकारियों का हमेशा की तरह इस वर्ष भी कार्यक्रम कराये जाने पर आभार व्यक्त करते हुए बताया कि कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता/कप्तान बी. एल. रायकवार ने लेपटॉप ऑपरेटर किया, वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी मोहन कृष्ण सावले व जावेद खान ने की तथा संभागीय अध्यक्ष आयशा खान की सटीक एंकरिंग के रहते उपस्थित दर्शक सभी सिंगर्स को ध्यान से सुनते देखे पाए गये.

कार्यक्रम की शुरुआत बेबी अलीज़ा खान व आयशा खान ने सत्यम शिवम सुंदरम गीत से की, बेबी अलीज़ा खान ने तुम मुझे यूँ भुला न पाओगे, आयशा खान ने प्यार झूठा सही दुनिया को दिखाने आजा, मीना पुरोहित ने मेरा पढ़ने में नहीं लागे, निवेदिता व्यास ने आओ हुजूर तुमको, शोभा लहेरिया ने जब छाये मेरा जादू, रश्मि दुबे ने किसलिए मैंने प्यार किया, फ़ाज़ील खान ने माउथ ऑर्गन से सायोनारा सायोनारा, बी.एल. रायकवार ने सारा ज़माना हसीनों का दीवाना, सुरेश गर्ग ने ख़ुशी की वो रात आ गई, श्याम अग्रवाल ने ओ फिरकी वाली तू कल फ़िर आना, मोहन कृष्ण सावले ने सावन को आने दो, इसरार खान ने तू मिला दे मिला दे जान को, विवेक दुबे ने मधुबन खुशबू देता है व जावेद खान ने आया रे खिलौने वाला गाकर खूब तालियां बटोरी वहीं दूसरी तरफ ग्रुप के अध्यक्ष भजन लेखक सुरेश गर्ग व एंकर आयशा खान ने जब टाइटल सांग “इस इश्क़ मोहब्बत की कुछ है अजीब रस्में” गाया तो हल्की हल्की ठंड में गर्मी होना मेहसूस हुई, बी. एल. रायकवार व मीना पुरोहित ने करवटे बदलते रहे सारी रात हम, विवेक दुबे व रश्मि दुबे ने हमसफ़र मेरे हमसफ़र, बेबी अलीज़ा खान व आयशा खान ने अच्छा जी मैं हारी चलो मान जाओ, सुरेश गर्ग व शोभा लहेरिया ने जे हम तुम चोरी से बंधे इक डोरी से तथा निवेदिता व्यास के साथ चल अकेला चल अकेला गाकर धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

BSNL ने भारत में लॉन्च किया Satellite-to-Device सर्विस! अब बिना SIM के कर सकते हैं कॉलिंग 

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!