Bhopal News : बड़ा तालाब बचाओ अभियान के तहत आज भोपाल के पर्यावरण प्रेमी और सामाजिक संगठन के लोग एक साथ रोशनपुरा चौराहा पर एकत्रित हुए। वहा से वह पैदल मार्च करते हुए मुख्यमार्ग ब्रजवासी मिष्ठान से होते हुए अपेक्स बैंक तिराहा से टी टी नगर थाने के सामने से निकलकर रंगमहल टाकीज चौराहे से होकर वापिस रोशनपुरा चौराहा पहुंचे।
यहां पर्यावरणविद और सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखी। ये अभियान गैर राजनीतिक होने के कारण सभी संगठन और आमजन का भरपूर सहयोग मिल रहा है। पैदल मार्च के दौरान सभी दो दो की लाइन में नारो की तख्तियां और बैनर लेकर चल रहे थे। लाउड स्पीकर पर सभी कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे और अपने विचारों से अवगत करवा रहे थे।
साथ ही भोपाल बड़े तालाब और भोपाल की सुंदरता एवं पर्यावरण पर बना गीत मधुर धुन में बज रहा था। सभी एक ही स्वर में कह रहे थे। ” साउथ वेस्टर्न भोपाल बायपास रुकवाना हैं। भोपाल की शान बड़े तालाब को बचाना है” । आज के पैदल मार्च का मुख्य आकर्षण बच्चों की फैंसी ड्रेस रही जो कई तरह के रूप रखा कर आए थे। साउथ वेस्टर्न बाय पास में बड़े तालाब को ही अकेला नुकसान नही है उसके साथ 12 किलो मीटर का एरिया गांव और जंगल का भी है जिसमे कई हजार पेड़ कटेंगे, जिससे वहा आने वाले 300 तरह के प्रवासी पक्षियों का आना भी बंद हो जायेगा। साथ ही रोड बनने से वहा आने वाले समय में रहवासी एरिया भी बन जायेगा।
जिससे केचमेंट एरिया पूरी तरह से समाप्त हो जायेगा जिससे बड़े तालाब की और बहने बाला पानी वही रुक जायेगा और हमारे भोपाल की शान बड़े तालाब का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा। सभी पर्यावरणविदों और सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं का कहना यही है की आप 29 किलो मीटर तक ये रोड बनाए उसके बाद उसका प्लान बदले जिससे हमारा पर्यावरण और बड़ा तालाब सुरक्षित रहें।
किसने क्या कहा
जैसा कि कल भोपाल जिले की समीक्षा बैठक में आदरणीय सांसद आलोक शर्मा जी ने बड़े तालाब पर हो रहे अतिक्रमण की चिंता वयक्त की है और उन की इस बात का जवाब देते हुए भोपाल के प्रभारी मंत्री चेतन कश्यप जी ने बड़े तालाब का सीमांकन कराने के निर्देश दिए है। उसी संदर्भ में मैं कहना चाहता हूं की बड़ा तालाब भोपाल की लाइफ लाइन है इसे संरक्षित और स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है इसलिए साउथ वेस्टर्न मूवमेंट भोपाल बायपास संचालन समिति और सभी संगठनों का यही कहना है की इस बायपास के प्लान।को बदले तभी हमारे भोपाल की शान बड़ा तालाब बचा रह पाएगा। डा राजीव जैन- सदस्य एवम कोऑर्डिनेटर
भोपाल तालाब भारत ही नहीं बल्कि विश्व में अपनी विशिष्ट पहचान बनाये हुए है। इसे बचाने के लिए व्यक्ति, समाज और सरकार को मिलकर संयुक्त रूप से ईमानदार प्रयास करना होगा। दुनिया की सबसे स्वच्छ नदियों (टेम्स, नील, ली, वोल्टा, टारेंस आदि )को इसी प्रकार साफ किया गया था और वे आज दुनिया की स्वच्छतम नदियाँ हैं शरद सिंह कुमरे-सामाजिक कार्यकर्ता
शासन ने जो मंजूरी साउथ वेस्टर्न भोपाल बायपास को दी है, उस पर उन्हें पुनः विचार करना चाहिए साथ ही विषय विशेषज्ञ और पर्यावरणविद जन से बात करके इसका हल निकालना चाहिए। दीपक जोशी-पूर्व मंत्री
ये हुए शामिल
दीपक जोशी पूर्व मंत्री, डा राजीव जैन, शरद कुमरे, भूपेंद्र चौधरी ,मानसिंह जी, पार्षद मो.सरवर, त्रिभुवन मिश्रा , रमेश वनजारी, अभय, राजेंद्र सक्सेना, अशोक चतुर्वेदी, प्रमोद शर्मा, के आर पठान, हैदर भाई,राजू भारती, अरविंद गोस्वामी, राजकुमार श्रीवास्तव,परशुराम तिवारी, मदन लाल,श्रीमती रचना डेविड, श्रीमती ज्योति वर्मा, डॉ मोनिका जैन, प्रभा गौर, अरुणा, भारती सोनकर, नीलम तिवारी, आनंद पटेल, रवि कुशवाहा,धीरेंद्र आर्य।