Bhopal News : भोपाल का ऐतिहासिक सांस्कृतिक सिंधी गरबा : 5 से 8 अक्टूबर को सुंदरवन में आयोजित - SNEWS MP

Bhopal News : भोपाल का ऐतिहासिक सांस्कृतिक सिंधी गरबा : 5 से 8 अक्टूबर को सुंदरवन में आयोजित

thegyan392@gmail.com
2 Min Read
Bhopal News

Bhopal News : सिंधी मेला समिति द्वारा आयोजित 5 से 8 अक्टूबर को होने वाले सांस्कृतिक गरबा महोत्सव 2024 की अंतिम तैयारियों को लेकर रविवार को सुंदरवन गार्डन में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक में सिंधी मेला समिति के सभी सदस्यों को अपनी अपनी जिम्मेदारी सौपी है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सिंधी मेला समिति के मुख्य संरक्षक श्री भगवानदास सबनानी विशेष रूप से समिति के सदस्यों को मार्गदर्शन देने के लिए उपस्थित हुए थे, उन्होंने इस अवसर पर कहा कि शारदीय नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की आराधना के साथ इस संस्कृतिक गरबे की शुरुआत कि जाती है, 17 वर्ष पहले आप सभी सभी साथियों के साथ इस इस गरबे की शुरुआत कि थी आज, यह उत्सव इतना भव्य हो चुका है कि भोपाल नहीं बल्कि पूरे भारत का यह सिंधी समाज का सबसे बड़ा गरबा महोत्सव कहलाता है, जहां एक ही छत के नीचे सिंधी समाज के हजारों बच्चे माँ अम्बे की आराधना के साथ गरबा करते है.

 

इस विशेष उपलब्धि के लिए मैं पूरी सिंधी मेला समिति की टीम बधाई प्रेषित करता हूं। इस अवसर पर सिंधी मेला के अध्यक्ष मनीष दरयानी महासचिव नरेश तलरेजा, सुनील मंगवानी, प्रभुदास मूलचंदानी, ठाकुर पंजवानी,मनोहर लालवानी, दीपू वाधवानी, सीमा सबनानी, राजू वाधवानी, राम आसुदानी,अशोक माता ,अशोक रोहरा,हरिश चंदवानी,कपिल भाटिया, मनोहर उतवानी, राजेश मेघानी, किरण वाधवानी, भावना जगवानी,सिया आसुदानी,पूजा भाटिया सहित समाज के गणमान लोग एवं बड़ी संख्या में मात्रशक्ति उपस्थित हुई।

 

Singrauli News : अज्ञात कारणों से 65 वर्षीय बुजुर्ग ने फांसी के फंदे पर झूल कर जीवन लीला किया समाप्त 

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!