Bhopal News : सावित्री शक्तिपीठ सेवा समिति के चार दिवसीय नाट्य समारोह का चौथा और अंतिम दिन अविराम थिएटर ग्रुप द्वारा ‘गिफ्ट ऑफ लव’ नाटक की प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ। यह नाटक ओ हेनरी की प्रसिद्ध कहानी “The Gift of the Magi” से प्रेरित था, जिसे बांग्ला लेखक मनोज वासु ने ‘प्रोतिहिंशा’ के रूप में लिखा था। इस नाटक का रूपांतरण और निर्देशन रोहित पटेल ने किया था।
नाटक का विषय और प्रस्तुति
नाटक ‘गिफ्ट ऑफ लव’ एक दिल छूने वाली प्रेम कथा है, जो त्याग, बलिदान और सच्चे प्रेम की मिसाल प्रस्तुत करती है। नाटक के पात्रों के बीच के भावनात्मक संघर्ष और उनके द्वारा किए गए त्याग को बहुत सुंदरता से मंच पर दिखाया गया। इसमें पांच प्रमुख किरदार थे – सुनील राज, आरती विश्वकर्मा, आरती यादव, श्रेयश सैन और रोहित पटेल।
यह नाटक 1 घंटा 20 मिनट का था, जिसमें दर्शकों को हर पल एक नई अनुभूति हो रही थी। विशेष रूप से, नाटक में बारिश का दृश्य बहुत ही प्रभावशाली था। बारिश के दृश्य को लाइटिंग और बैकग्राउंड संगीत से इस तरह से पेश किया गया कि दर्शकों को महसूस हो रहा था कि वे बारिश के बिल्कुल पास हैं। यह दृश्य नाटक के समग्र अनुभव को और भी जीवंत बना देता है।
संगीत और प्रकाश का अहम योगदान
नाटक में रविंद्र संगीत का सुंदर उपयोग किया गया था। इसके अलावा, बैकग्राउंड स्कोर ने नाटक के हर मोड़ पर माहौल को और भी गहरा किया। विभांशु खरे ने नाटक के संगीत का संचालन किया, जो नाटक में भावनाओं को उभारने में पूरी तरह से सफल रहा। साथ ही, प्रकाश परिकल्पना मुकेश जिग्ग्यासी ने की थी, जो नाटक की हर दृश्य को पूरी तरह से संजीव और जीवंत बनाने में मददगार साबित हुई।