भोपाल :- अवधेश कुमार नेमा द्वारा रचित एक और पुस्तक “लक्ष्य प्राप्ति के सूत्र” का विमोचन म.प्र. शासन के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री – श्री विश्वास सारंग जी, एवं उद्यानिकी मंत्री – श्री नारायण सिंह कुशवाहा जी द्वारा ‘आर सी पी व्ही नरोन्हा प्रशासन अकादमी, भोपाल’ के सभागृह में आयोजित कृषक क्रांति कॉन्क्लेव के एक भव्य समारोह में किया गया । इस कार्यक्रम में सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसाइटी भोपाल तथा डिक्की एवं भूमिशा संस्थाओं के संचालक एवं प्रदेश के लगभग 150 किसान कृषक उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
लेखक के द्वारा इस पुस्तक में व्यक्ति को अपने कार्य क्षेत्र एवं सामाजिक जीवन में वांछित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कुल 108 सूत्र बताये गए हैं ।
सभी सूत्रों को श्री तुलसीदास जी द्वारा रचित श्री राम चरित मानस में सीता की खोज-यात्रा में वर्णित विभिन्न प्रसंगों जैसे सुग्रीम-मैत्री, बलि-बध, शबरी एवं जटायु-मिलन, लंका दहन, विभीषण मिलन एवं रावन वध आदि के अध्यात्मिक एवं लौकिक अर्थो के आधार पर विकसित किया गया है। इनके विश्लेषण से व्यक्ति को कब किस प्रकार का व्यव्हार करना चाहिए इसका सन्देश देने का प्रयास किया गया है । पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में पूर्व कृषि संचालक श्री एस के उपाध्याय वाल्मी संस्था के प्रमुख वैज्ञानिक श्री विवेक भट्ट, पूर्व कृषि वैज्ञानिक श्री आर डी सोनी, नेमा समाज मेट्रो के अध्यक्ष श्री आलोक गुप्ता संगठन सचिव श्री सुरेश नेमा , पूर्व संयुक्त संचालक श्री शिव शर्मा एवं अनेक गणमान्यों सहित श्री नेमा के परिवारजन भी उपस्थित रहे सभी ने श्री नेमा को इस विमोचन पर बधाई दी ।
पुस्तक के लेखक अवधेश कुमार नेमा, आई. आई. टी. खड़गपुर से वर्ष 1984 के भूमि एवं जल संरक्षण अभियांत्रिकी से एम. टेक. की उपाधि प्राप्त है वे कृषि विभाग मध्य प्रदेश में उप संचालक तथा संयुक्त संचालकों के पद पर रहे है अपने कार्यकाल में उन्होंने उत्कृष्ट अधिकारी के रूप में शासन से मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरुस्कार सहित अनेकों पुरस्कार प्राप्त किए है । श्री नेमा की कई पुस्तकें प्रकशित हो चुकी हैं । मार्च २३ में सेवा निवृत होने के बाद भी वे लगातार समाज कल्याण हेतु पुस्तकों का लेखन कर रहे हैं । विगत वर्ष मई २०२३ में भी उनकी एक पुस्तक प्रबंधन के मंत्र का विमोचन हुआ था ।
“लक्ष्य प्राप्ति के सूत्र” नामक पुस्तक में वर्णित सूत्रों का उपयोग समाज के सभी आयु वर्गों तथा सभी सामान्य जनों एवं अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा समान रुप से उनके जीवन में निर्धारित लक्ष्यों को पाने के लिए किया जा सकता है। इच्छुक पाठक इसे दिए गए QR CODE को स्कैन कर प्राप्त कर सकते हैं ।सभी गणमान्य नागरिकों ने नेमा जो को बधाई और शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का सफल संचालन डा राजीव जैन द्वारा किया गया।
Singrauli News : सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल, कई परिवहन आग के हवाले