Singrauli News  : श्री राम कालोनी में PCC सड़क लागत 21.25 लाख रुपए का किया गया भूमिपूजन   - SNEWS MP

Singrauli News  : श्री राम कालोनी में PCC सड़क लागत 21.25 लाख रुपए का किया गया भूमिपूजन  

thegyan392@gmail.com
1 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : दिनांक 24.11.24 दिन रविवार को वार्ड न 38 तुलसी पार्षद अनिल कुमार वैश्य एवं अपीलीय समिति सदस्य नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा ढोटी में PCC सड़क का भूमि पूजन किया गया, जिसका लागत 21.25 लाख रुपए है, पीसीसी सड़क बन जाने से राम कालोनी वासियों को कच्चा रास्ता होने की वजह से लोगों को आवागमन में बहुत सारी समस्याएं होती था और पीसीसी सड़क बन जाने से कॉलोनी वासियों को चेहरे पर ख़ुशी देखने को मिला भूमि पूजन अवसर पे एड. अवनीश कुमार दूबे, दिनेश वैस,नागेंद्र सिंह, विजय मिश्रा जी, राजू गुप्ता, लाल जी वर्मा, राहुल तिवारी, लालबहादुर साकेत राम नारायण शाह, मुकेश झा जी, दिवाकर वैस जी, विजय श्रीवास्तव जी, अजय पाण्डे जी , संविदाकार लक्ष्मी कांत दुबे जी वॉर्ड 38 के देव तुल्य जनता जनार्दन उपस्थित रहे उपस्थित रहे i

“वॉर्ड न 38 तुलसी वासियों को मूलभूत आवश्यकता रोड, नाली, सड़क, बिजली, पानी जल्द ही आने जल दूर किया जाएगा “

Singrauli News : धान से लोड तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा! एक युवक  की मौत 

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!