‘Bhool Bhulaiyaa 3’ Trailer : 24 घंटे में ‘भूल भुलैया 3’ के ट्रेलर को मिले 15 करोड़ 50 लाख व्यूज, दीवाली पर होगी रिलीज

Vikash Kumar Yadav
1 Min Read
Bhool Bhulaiyaa 3' Trailer

‘Bhool Bhulaiyaa 3’ Trailer : कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का को लेकर चर्चा में हैं। इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हुआ है। फिल्म के ट्रेलर को 24 घंटे में 15 करोड़ 50 लाख मिले हैं। वहीं कार्तिक ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा…’इस शानदार प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद।

ये दीवाली ‘भूल भुलैया’ वाली।’ इस नए पोस्टर में कार्तिक के अलावा विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव, संजय मिश्रा आदि कलाकार नजर आ रहे हैं। ये फिल्म सस्पेंस, हास्य और इस फ्रेंचाइज की पुरानी यादों का कॉम्बिनेशन लगती है। इसमें माधुरी दीक्षित एक सरप्राइज के रूप में सामने आई हैं। ट्रेलर में वह एक जगह विद्या बालन के साथ दिखाई देती हैं, जहां दोनों ही रूह बाबा को भ्रम में डाल देती हैं कि असली मंजुलिका कौन है।

 

कार्तिक एक बार फिर मस्तीवाले अंदाज में भूत भगाने वाले रूह बाबा बने नजर आ रहे हैं। यह एक मनोरंजक हॉरर कॉमेडी फिल्म होने का दावा करती है। फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Amitabh Bachchan Unique Gift : अमिताभ बच्चन को पोलैंड के शहर से अनोखा उपहार

 

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!