Singrauli News : एनसीएल कर्मियों पर इस बार 9 अक्टूबर के पूर्व लगभग 1 अरब से अधिक राशि की धनवर्षा होगी। दरअसल, कोल कर्मियों को हर वर्ष दशहरा पूर्व मिलने वाला बोनस जिसे परफार्मेस लिंक्ड रिवार्ड (पीएलआर) भी कहते हैं, इस बार वह 9 अक्टूबर के पहले मिल जायेगा। इस संबंध में कोल इंडिया की ओर सभी सहयोगी कंपनियों को पत्र भी जारी कर दिया गया है। कोल इंडिया की एनसीएल में भी हर वर्ष की तरह इस बार ये बोनस की राशि मिलेगी। इस बार बोनस की राशि पिछले दिनों नई में दिल्ली हुई मानकीकरण समिति की बैठक में 93 हजार 750 रूपये तय की गई थी। ऐसे में एनसीएल में 1 सितंबर तक की स्थिति में 11937 कर्मी रहे हैं। इनमें से जो पात्र कर्मी होंगे वही बोनस की राशि का लाभ उठा सकेंगे।
बोनस की राशि के लिए पात्र होना है जरूरी
जानकारी के अनुसार एनसीएल के 11937 कर्मियों के तहत तो बोनस की राशि 1 अरब 11 करोड़ से अधिक तक पहुंच रही है, लेकिन बोनस प्राप्त करने के लिए करीब 300 से कुछ दिन तक की हाजिरी व अन्य जो कुछ नियमों के मानक तय हैं और इन तय नियमों पर खरा उतरने है। ऐसे में अनुमान है कि वाले कर्मी ही इस बोनस के लिए पात्र माना जाता कर्मियों की जो वर्तमान संख्या है, उसमें कितने भी कर्मी कम हो जाये, तो भी बोनस की कुल राशि एक अरब के करीब पहुंच सकती है।
लोकल मार्केट को करेगा बूस्ट
एनसीएल कर्मियों को बोनस की जो राशि दशहरा पर्व के पूर्व मिलेगी, उसका बड़ा हिस्सा दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं पर खर्च होता है। कर्मी पहले से प्लान बनाकर रखते हैं कि इस बार बोनस मिलेगा तो ये चीज खरीदेंगे। ऐसे में जाहिर है कि लोग दशहरा से लेकर दीपावली के पर्व तक खूब खरीदारी करेंगे। इस फायदा लोकल मार्केट को मिलेगा। यानी, नवरात्र, दशहरा पर्व के दौरान परिक्षेत्र के मार्केट में खरीदी का जो दौर सामान्य रूप से चलता है, उसे एनसीएल कर्मियों का बोनस बूस्ट करने का काम करेगा।
Singrauli News : जयंत व खुटार पुलिस ने 182 बकरा व बकरियों को कटने से बचाया