MP में 9वीं-11वीं का टाइम टेबल : लोक शिक्षण संचालनालय ने कक्षा नौ और 11 की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। चार दिन पूर्व जारी कार्यक्रम के अनुसार 11वीं की परीक्षा 3 फरवरी तो नौवीं की 5 फरवरी से शुरू होगी। लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक डीएस कुशवाह की ओर से इस संबंध में जारी पत्र में कक्षा नौ गणित विषय की परीक्षा विद्यार्थियों द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल के नामांकन में चयनित स्टैंडर्ड या बेसिक गणित के अनुसार आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। दृष्टिहीन, मानसिक विकलांग, हाथ की हड्डी टूट जाने या हाथ की खराबी के कारण लिखने में असमर्थ छात्रों को लेखक चयन, विषय चयन, अतिरिक्त समय, परीक्षा शुल्क से छूट, कम्प्यूटर या टाइप राइटर चयन की सुविधा मिलेगी।
ये है नौवीं कक्षा का परीक्षा कार्यक्रम
कक्षा नौ की वार्षिक परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगी। पहले दिन 5 फरवरी को हिंदी, 6 को मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, मूकबधिर, दृष्टिहीन छात्रों के लिए पेंटिंग, गायन, वादन, तबला, पखावज, कम्प्यूटर की परीक्षा होगी। इसी तरह 7 को संस्कृत, 10 को गणित, 13 को सामाजिक विज्ञान, 15 को एनएसक्यूएफ के समस्त विषय एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 17 को विज्ञान, 20 को अंग्रेजी और 22 फरवरी को उर्दू विषय की परीक्षा ली जाएगी। प्रायोगिक परीक्षायें 5 से 22 फरवरी के बीच प्राचार्य अपनी सुविधानुसार आयोजित करेंगे। परीक्षाकाल में शासन से सार्वजनिक या स्थानीय अवकाश घोषित होने पर भी परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी।
हिंदी से कक्षा 11 की परीक्षा होगी शुरू
कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षा हिंदी के पेपर से 3 फरवरी को शुरू होगी। इसी तरह 4 को ड्राइंग एंड डिजाइन, 5 को संस्कृत, 6 को इन्फार्मेटिव प्रैक्टिसेज, 7 को अंग्रेजी, 8 को मनोविज्ञान, 10 को भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, एनीमल हसबैंड्री, मिल्क ट्रेड पोल्ट्री फार्मिंग एंड फिशरीज, विज्ञान के तत्व और भारतीय कला का इतिहास की परीक्षा होगी। वहीं 11 को बायोटेक्नोलॉजी, गायन वादन, तबला पखावज, 13 को जीव विज्ञान, 14 को कृषि मानविकी, होम साइंस कला समूह, लेखाशास्त्र, 15 को राजनीति, 17 को उर्दू/मराठी, 18 को रसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एलीमेंट ऑफ यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान, ड्राइंग एंड पेंटिंग, 19 को एनएचक्यूएफ के सभी विषयों, शारीरिक शिक्षा, 20 को भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हार्टीकल्चर, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य/स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, 21 को गणित और 22 फरवरी को समाजशास्त्र का पेपर होगा।