Honda CB350 : अगर आप भी बाइक खरीदना चाहते हैं तो होंडा कंपनी में मार्केट में न्यू Honda CB350 को लांच कर दिया है,जिसे 4,053 रुपए की आसान EMI पर खरीद सकते हैं. आइये जाने कैसे।
Honda CB350 का कैसा हैं फीचर्स
Honda CB350 सभी LED लाइटिंग और एक डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (Digi-analogue instrument cluster) के साथ आता है जिसमें होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) मिलता है। वही मार्केट में यह बाइक पांच कलर ऑप्शन – प्रेशियस रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट क्रस्ट मेटैलिक, मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक और मैट ड्यून ब्राउन में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Honda CB350 का इंजन
होंडा सीबी350 में मिलने वाले इंजन की बात करे तो इसमें 348.36 सीसी का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन है. यह इंजन 5,500 आरपीएम पर 20.78 बीएचपी की अधिकतम पावर और 3,000 आरपीएम पर 29.4 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है. इसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच वाला 5-स्पीड गियरबॉक्स है. माइलेज की बात कर लिया तो इसका माइलेज 35 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर है. वही यह बाइक 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार 12 सेकंड में पकड़ लेती है. वही इसकी टॉप स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटा है.
Honda CB350 Price & EMI Plan
कीमत की बात कर लिया जाए तो Honda CB350 की कीमत 2.10 लाख रुपये से 2.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। मगर इसे 50000 डाउन पेमेंट कर घर ला सकते हैं डाउन पेमेंट करने के बाद 54 महीना तक 4,053 रुपए की आसान किस्त भरनी होगी।
Singrauli News : जयंत व खुटार पुलिस ने 182 बकरा व बकरियों को कटने से बचाया