Bhopal News : राजधानी की चर्चित संस्था प्रभात साहित्य परिषद द्वारा 45 वाँ वार्षिक उत्सव एवम सम्मान समारोह का आयोजन दुष्यंत कुमार पांडुलिपि संग्रहालय के राज सभागार में साहित्य मर्मज्ञ वरिष्ठ गीतकार राजेंद्र शर्मा “अक्षर” की अध्यक्षता में एवम वरिष्ठ कथाकार विश्वरंग के निदेशक, रविंन्द्रनाथ टैगोर विश्व विद्यालय के कुलपति संतोष चौबे के तथा साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश शासन के निदेशक डॉ विकास दवे के मुख्य आतिथ्य में एवं वरिष्ठ कथाकार समावर्तन मासिक पत्रिका के संपादक मुकेश वर्मा के विशेष आतिथ्य में तथा वरिष्ठ साहित्यकार प्रबुद्ध कवि बलराम गुमास्ता के सारस्वत आतिथ्य में एवं रमेश नन्द व डॉ.अनिल शर्मा “मयंक” के संचालन में किया गया।
अतिथियों के स्वागत उपरांत आदित्य हरि गुप्ता, सीहोर ने सरस्वती वन्दना का वाचन किया। स्वागत वक्तव्य चरण जीत सिंह कुकरेजा ने दिया एवं संस्था की गतिविधियों पर संस्था अध्यक्ष रामकिशोर श्रीवास्तव “रवि” ने प्रकाश डाला।
तदुपरांत अतिथियों ने शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह और सम्मान पत्र भेंट कर महेश प्रसाद सिंह एवं डॉ. मो. आज़म को ज्ञान भारती सम्मान एवं दिनेश मालवीय “अश्क” तथा दिनेश भदौरिया “शेष” को गीतकार महेश जोशी सम्मान एवं घनश्याम मैथिल “अमृत” को डॉ. हुकुम पाल सिंह “विकल” सम्मान तथा सुरेश सोनपुरे “अजनबी” को डी. डी. राउत मानव सम्मान एवं सुशील कुमार पांडेय को श्री राधाकृष्ण शर्मा साहित्य सम्मान तथा अशफाक अंसर को श्री भगवानदास शर्मा साहित्य सम्मान एवं डॉ.(श्रीमती) अनीता तिवारी को श्यामा देवी वाजपेयी सम्मान तथा श्रीमती सरोज लता सोनी को अजुद्दी देवी स्मृति सम्मान एवं श्रीमती वीणा विद्या गुप्ता को मिथिलेश शर्मा सम्मान भेंट कर अलंकृत किया गया।
इस अवसर पर डॉ. राम बल्लभ आचार्य, राजेश तिवारी, दिनेश जोशी हीरालाल पारस कुसुम श्रीवास्तव उमेश तिवारी आरोही प्रदीप कश्यप,अनिता श्रीवास्तव ,अशोक धमेनियां , मलिक नवेद,अरुणा पाटिल , दुर्गा रानी श्रीवास्तव, विद्या श्रीवास्तव, सहित लगभग 100 रचनाकारों ने भाग लिया। अन्त में अशोक निर्मल ने सभी का औपचारिक आभार व्यक्त किया।
ये कैसा प्रतियोगिता! एक महिला ने सो कर जीत लिए 9 लाख रुपए, महिला ने शेयर किया अपना अनुभव