Singrauli News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश भर में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम मे आज सामुदायिक भवन बिलौजी में सफाई मित्रो सहित 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग के लिए आयोजित स्वास्थ शिविर का जिले में प्रवास के पर आई जिले की पालक मंत्री श्रीमती संपतिया उईके के द्वारा शुभारंभ किया गया।
उन्होने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा किसी भी वर्ग के 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो का आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख तक अपनी बिमारियो का ईलाज करा सकेगे। वही जिनके माध्यम से हमारा शहर साफ एवं सुन्दर दिखता है ऐसे सफाई मित्रो के लिए भी हमारे प्रधानमंत्री एवं हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर लाभान्वित कराया जा रहा है.
उक्त आशय का वक्तव्य अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में आयोजित सफाई मित्रो के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दौरान जिले की पालक मंत्री श्रीमती संपतिया उईके मंत्री मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री राधा सिंह, सांसद सीधी सिंगरौली डॉ. राजेश मिश्रा, सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह, देवसर विधानसभा के विधायक राजेन्द्र मेश्राम, सिहावल विधानसभा के विधायक विश्वामित्र पाठक, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेंय, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह, नगर परिषद बरगवा की अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला बर्मा, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।
शिविर में उपस्थित सफाई मित्रो को संबोधित करते हुये प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले के अन्य स्थलो पर शिविर आयोजित कर सफाई मित्रो के साथ साथ बुजुर्गो की स्वास्थ्य जॉच कर उन्हे आवश्यक दवा उपलंब्ध कराया जाये।प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गो को आयुष्मान कार्ड की सौगत दी है। अब बुजुर्गो का 5 लाख तक का ईलाज किसी भी चिकित्सालय में निःशुल्क कराया जा सकेगा। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि प्रशासनिक अधिकारी जन प्रतिनिधियो के साथ समन्वय बनाकर शिविरो के माध्यम से सभी पात्र हितग्राहियो का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराये।
समारोह को संबोधित करते हुये राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती राधा सिंह ने कहा कि हमारी केन्द्र एवं प्रदेश सरकार सफाई मित्रो एवं बुजुर्गो के स्वस्थ्य के लेकर हमेशा चिंतित रहती है। अब प्रधानमंत्री जी के द्वारा बुजुर्गो के ईलाज हेतु आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख रूपये तक की सौगात दी है। राज्य मंत्री ने कहा कि जब सफाई मित्र स्वस्थ्य रहेगे तभी हमारा शहर साफ सुथरा एवं स्वच्छ रहेगा। उन्होंने इस आशय पर भी जोर दिया किया जन औषधि केन्द्र में मिलने वाली दवाईयां आम जन तक सुगमता से पहुचे इसका प्रबंध किया जाएं।
वही क्षेत्रिय विधायक राम निवास शाह ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि सफाई व्यवस्था में योगदान देना देश को स्वच्छ बनाने में हम सब को मिलकर कार्य करना चाहिए। उन्होने कहा कि सफाई मित्रो ने कोविड काल में सेवा देकर सराहनीय कार्य किया है। समाज में स्वच्छता के संबंध में सकारात्मक बदलाव लाना एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है जिससे कि हमारा देश साफ सुन्दर एवं स्वच्छ हो सके।
शिविर के दौरान सफाई मित्रो एवं बुजुर्गो के स्वास्थ्य कि जॉच कर उन्हे दवाईया उपलंब्ध कराई गई। इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष बीरेन्द्र मिश्रा, पार्षद संतोष शाह, श्रीमती सीमा जयसवाल, राम नरेश शाह, आशीष बैस सहित वरिष्ट समाजसेवी सुन्दर शाह, अर्जुन गुप्ता, बीरेन्द पाठक,अरूण देव पाण्डेय, संदीप चौबे, किरन सोनी, पूनम गुप्ता, सहित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी सहित सफाई मित्र, बुजुर्ग, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े :