MP Accident News : पीछे से आ रहे ट्रक ने मजदूरों से भरे ऑटो को रौंदा, 7 की मौत, 11 गंभीर

Mahima Gupta
4 Min Read
MP Accident News
MP Accident News :   मझगवां थाना क्षेत्र में ग्राम मुंजी के पास ब्लू डस्ट लेकर तेज रफ्तार भाग रहे 10 चका ट्रक (हाइवा) ने लोडिंग ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक में फंसा ऑटो करीब 50 मीटर तक घिसटकर पूरी तरह चकनाचूर हो गया और दोनों वाहन पलट गए। ऑटो में सवार मासूम बालक सहित 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ ने सड़क पर उतरकर पुलिस व प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए करीब तीन घंटे तक चकाजाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त हुआ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम प्रतापपुर के 16 मजदूर बुधवार की दोपहर लोडिंग ऑटो (एमपी 20 एलबी 0237) से सिहोरा स्टेशन जा रहे थे। वहां से ट्रेन में सवार होकर सोयाबीन की फसल की कटाई करने के लिए बीना जाना था। लोडिंग ऑटो गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर का सफर तय करके ग्राम मुंजी पहुंचा था। उसी दौरान पीछे से आ रहे दस चका ट्रक क्रमांक एमपी 53 एचए 1986 के चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी।
 इस भीषण हादसे में लोडिंग ऑटो में कई सवारी फंस गईं, वही कुछ उछलकर दूर जा गिरी। हादसे के बाद ग्रामीण मदद को दौड़े और 108 एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी। सभी को तत्काल सिहोरा अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और सड़क दुर्घटना निधि से 15 हजार व घायलों के परिजनों को साढ़े 7 हजार की राहत राशि दिए जाने की घोषणा की है।

हादसे में इनकी हुई मौत

हादसे में मरने वालों में मजदूरी करने जा रहे दम्पति करण कोल उम्र 20 वर्ष उनकी पत्नी रानू बाई कोल उम्र 19 वर्ष के अलावा शोभाराम कोल उम्र 45 वर्ष उनकी पत्नी कल्लू बाई, बेटे भूरा कोल उम्र 04 वर्ष, शिवा कोल उम्र 17 वर्ष, उषा बाई कोल उम्र 35 वर्ष की मौत हुई है। सभी शवों को सिहोरा अस्पताल की मरचुरी में रखवाया गया है।

दुर्घटना में 11 मजदूर हुए घायल

हादसे में चंद्रभान कोल (40), मंगूबाई कोल (28), कोठारी कोल (55), कन्हैया कोल (14), सरस्वती बाई कोल (25) उनकी सात वर्षीय बेटी राधिका कोल, राजेश कोल (36), राजा कोल (9), गज्जू बाई कोल (38), दिलीप कोल (30), करन कोल (24) घायल हो गए। घायलों को पहले सिहोरा अस्पताल भेजा गया था, वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जबलपुर रेफर कर दिया गया।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!