Mahakumbh News : 1999 से 3000 में बेचे जा रहे महाकुंभ में नहाती, कपड़े बदलती लड़कियों के वीडियो

Vikash Kumar Yadav
4 Min Read

Mahakumbh News: प्रयागराज के महाकुंभ में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आ रहा हैं. वहीं यहां कुछ लोग महिलाओं की प्राइवेसी को तार-तार करने में जुटे हैं.

प्रयागराज के महाकुंभ में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आ रहा हैं. वहीं यहां कुछ लोग महिलाओं की प्राइवेसी को तार-तार करने में जुटे हैं. बता दें कि इंडिया टुडे की पड़ताल में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. ऐसा दावा है कि महाकुंभ में स्नान करने के बाद कपड़े बदलती महिलाओं और लड़कियों के गुप्त रूप से रिकॉर्ड किए गए अश्लील वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं. सोशल मीडिया के अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इन आपत्तिजनक कंटेंट को पैसों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि इस मामले में अब डीआईजी महाकुंभ मेला वैभव कृष्ण का बयान सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि जो इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं, उनकी तलाश कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें कि इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया है कि कथित तौर पर महाकुंभ में नहाती और कपड़े बदलती महिलाओं की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया और टेलीग्राम पर शेयर किए गए थे. इनमें से कुछ फोटो को ऐसी अन्य तस्वीरें और वीडियो बेचने के लिए टीजर के रूप में भी इस्तेमाल किया गया.
फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर महिलाओं के स्नान और कपड़े बदलने के हजारों वीडियो मौजूद हैं. इनमें से कई वीडियो टेलीग्राम ग्रुप्स तक पहुंचाने के लिए लिंक के रूप में शेयर किए जाते हैं, जहां महिलाओं के स्नान के वीडियो उपलब्ध कराए जाने का दावा किया जाता है. कुछ फेसबुक पेज लगातार ‘महाकुंभ गंगा स्नान प्रयागराज’ जैसे कैप्शन के साथ महिलाओं के स्नान के वीडियो शेयर कर रहे हैं. ये पोस्ट #mahakumbh2025, #gangasnan, #prayagrajkumbh जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.

इंडिया टुडे ने दो ऐसे टेलीग्राम चैनल की खोज की, जो गुप्त रूप से बनाए गए स्नान और कपड़े बदलने के वीडियो वाले प्राइवेट ग्रुप्स तक एक्सेस देने का दावा कर रहे थे. इन ग्रुप्स के नाम “Ganga River Open Bathing Group”, “Hidden Bath Videos Group” और “Open Bath Videos Group” रखे गए हैं.

1999 से 3000 रुपये ली जा रही फीस

टेलीग्राम एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म Telemetrio के अनुसार, 12 फरवरी से 18 फरवरी के बीच “open bathing” सर्च टर्म में भारी बढ़ोतरी हुई. इन वीडियो और तस्वीरों में महिलाओं को कपड़े बदलते या तौलिया से खुद को ढकते हुए देखा जा सकता है. इन चैनलों को एक्सेस करने के लिए 1,999 रुपये से 3,000 रुपये तक की फीस ली जा रही है.

गौर करने वाली बात यह है कि इन वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में से कई पुराने हैं और प्रयागराज के महाकुंभ के नहीं हैं. फिर भी इन्हें महाकुंभ 2025 से जोड़कर फैलाया जा रहा है. पड़ताल में पता चला है कि कुछ लोगों ने नदी किनारे महिलाओं के स्नान और कपड़े बदलने के गुप्त वीडियो का डेटा बैंक भी बना लिया है.

NCL Recruitment 2025 : एनसीएल ने 1,765 पदों पर निकाली भर्तियां, देखे संपूर्ण जानकारी

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!