Singrauli News : हिर्रवाह में बनकर तैयार हुआ नवनिर्मित सीएम राइज विद्यालय भवन - SNEWS MP

Singrauli News : हिर्रवाह में बनकर तैयार हुआ नवनिर्मित सीएम राइज विद्यालय भवन

thegyan392@gmail.com
2 Min Read

Singrauli News :  हिर्रवाह में 33 करोड़ 20 लाख की लागत से निर्मित सीएम राइज विद्यालय भवन बनकर तैयार हुआ है। अगले संत्र में विद्यालय की कक्षांए नवीन भवन में संचालित होगी। नव निर्मित विद्यालय भवन का आज सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह एवं कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

विदित हो कि इस सर्व सुविधायुक्त सीएम राइज विद्यालय भवन का निर्माण 5 एकड़ की भूमि पर किया गया है। विद्यालय भवन में 49 कक्षो का निर्माण कराया गया है जिसमें प्राचार्य कक्ष, उप प्रचार्य कक्ष, लायब्रेरी, किचन, डायनिंग हाल के साथ साथ केमेस्ट्री, बायो, कम्प्युटर लैब, स्टाफ रूम, ड्रईग, डांस रूम , मल्टीपरपज हाल का निर्माण कराया गया है। साथ ही सभी कक्षो में इंटरनेट, सीसीटीव्टीही कैमरे लगाए गए है। वही छात्रो के बैठने के लिए उच्च क्वाल्टी के फर्निचर की व्यवस्था के साथ साथ विद्यालय में छात्र छात्राओं के आने जाने के लिए बसो की व्यवस्था की गई है। वही विद्यालय के चारो ओर वृक्षा रोपण भी कराया गया है। सीएम राईज विद्यालय में सिंगरौली जिले में संचालित अन्य प्राईवेट विद्यालयों मे से तुलनात्मक रूप से बेहतर सुविधा उपलंब्ध है तथा इन विद्यालयों में पठन पाठन से विद्यार्थियो को निःशुल्क बेहतर शिक्षा प्राप्त होगी।

विद्यालय भवन का निरीक्षण करने के पश्चात कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्माण एजेंसी लोक निर्माण भवन के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि विद्यालय भवन में यदि कही कोई कमी दिख रही है तो उन्हे समय पर दूर करे ताकि अगले सत्र से विद्यालय का संचालन इस नवीन भवन से शुरू कराया जा सके। वही विधायक सिंगरौली के द्वारा छात्रावास का निर्माण कराये जाने की पहल की गई। जिसके संबंध कलेक्टर के द्वारा भूमि चयन करने हेतु निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान पार्षद संतोष शाह, जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, कार्यपालन यंत्री प्रदीप चडार, सहायक यंत्री विपिन त्रिपाठी, सुश्री तेजस्वी शुक्ला, विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित रहे।

जुन्नारदेव में शराब की दुकान में रेट लिस्ट नहीं, उपभोक्ताओं में बढ़ी असमंजस की स्थिति

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!