Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में तीसरे अमृत स्नान पर 2.33 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी

Vikash Kumar Yadav
2 Min Read
Mahakumbh 2025

Mahakumbh Basant Panchami Amrit Snan : महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर करीब 2.33 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। अखाड़े के साधु संत संगम में डुबकी लगाई। दूसरी ओर सेक्टर-20 में बैलून फटने से छह लोग घायल हो गए।

Mahakumbh Basant Panchami Amrit Snan LIVE : महाकुंभ में बसंत पंचमी के दिन अंतिम अमृत स्नान को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह रहा। अखाड़े के साधु-संत संगम में डुबकी लगाई। यह 13 अखाड़ों का तीसरा और अंतिम अमृत स्नान था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर अमृत स्नान की व्यवस्था की निगरानी के लिए सुबह साढ़े तीन बजे से अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में बैठक की। उन्होंने डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ लगातार अपडेट प्राप्त किए और आवश्यक निर्देश दिए। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को 2.33 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई। जबकि 13 जनवरी से अभी तक करीब 35 करोड़ लोग गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं। सरकार को सोमवार को पांच करोड़ लोगों के स्नान करने की संभावना है।

अमृत स्नान पर दो करोड़ से अधिक ने लोगों ने लगाई पवित्र डुबकी

ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना के पर्व बसंत पंचमी के अवसर पर सभी 13 अखाड़ों के महामंडलेश्वर, साधु संतों और शंकराचार्यों के अमृत स्नान के साथ महाकुंभ सोमवार को दैवीय आभा से परिपूर्ण दिखायी दिया। तीर्थराज प्रयागराज में आज शाम कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच 2 करोड़ 33 लाख से अधिक श्रद्धालु मोक्ष की कामना के साथ आस्था की डुबकी लगा चुके थे। अखाड़ों के स्नान का क्रम भोर पांच बजे संगम तट पर शुरु होकर शाम तीन बजे के बाद तक चला। इस पुण्य अवसर पर सरकार की ओर से सभी साधु संतों और श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की गयी।

प्रधानमंत्री मोदी से उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने की शिष्टाचार भेंट

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!