Singrauli News : एसपी निवेदिता गुप्ता ने थाना चौकियों को किया अलर्ट अत्यधिक बारिश के कारण नदियां हैं ऊफान पर - SNEWS MP

Singrauli News : एसपी निवेदिता गुप्ता ने थाना चौकियों को किया अलर्ट अत्यधिक बारिश के कारण नदियां हैं ऊफान पर

thegyan392@gmail.com
3 Min Read
Singrauli News
Singrauli News : विगत दो दिनों से लगातार हो भारी बारिश के दृष्टिगत रखते हुये एसपी निवेदिता गुप्ता ने जनसामान्य से अपील की है कि अतिवृष्टि के दौरान सतर्क रहें। ऐसे स्थानों पर ना जाएं, जहां जलभराव की स्थिति बनती है। गहरे स्थानों, नदी, नालों, नहरों, तालाब, डैम, कुंए अन्य स्थानों पर जाने से बचें तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। पुराने जर्जर भवन के नीचे निवास न करें। उन्होंने कहा कि बारिश और खराब मौसम के दौरान यथासंभव अतिआवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें।
जिले में लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश ने अब नदी, तालाबों में पानी का स्तर बढ़ता चला जा रहा है। जिससे नदी-तालाब अब ऊफान पर हैं। इसी को देखते हुए एसपी निवेदिता गुप्ता ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को निर्देशित किया कि श्री गणेश विसर्जन एवं विश्वकर्मा पूजा उपरांत विसर्जन के लिए उनके क्षेत्र में जितने नदी-नाले हों, वहां बोर्ड, फ्लेक्स लगाएं एवं लोगों को बताएं। उन्हें यह भी बताया जाए की सड़क पर बने पुलिया में पानी निकलने के समय कोई भी सड़क पार ना  करे नहीं तो हादसे का शिकार हो जाएंगे। देवसर इलाके कुंदवार चौकी एवं बधौरा चौकी एवं मोरवा थाना, बरगवां थाना, चितरंगी थाना इलाके के मुख्य सड़क के ऊपर से पानी निकल रहा है। हर स्थान पर पुलिस के जवान तैनात हैं और किसी को भी उफान नदी से सड़क पार नहीं करने दे रहे हैं।
शासकीय वाहन में लगे पीए सिस्टम से लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि साथ में रस्सी, टार्च, हवा भरे हुये ट्यूब व आपदा प्रबंधन में प्रयोग कि जाने वाले सामग्री साथ में रखे।
ये भी पढ़े : 
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!