Singrauli News :  जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में जन औषधि केंद्र का हुआ शुभारंभ! 80 प्रतिशत तक कम दर पर मिलेगी दवाईया

Mahima Gupta
6 Min Read
Singrauli News
Singrauli News : स्वस्थ्य समाज से ही देश का सम्पूर्ण विकास संभव है इस औषधि केन्द्र के खुलने से जिले के आम जन मानस को सस्ते दर पर गुणवत्तायुक्त औषधियां प्राप्त होगी। अब गरीब के लिए दवाओं का क्रय करने अधिक पैसे खर्च नही करने पड़ेगे  उक्त आशय का उद्बोधन जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र के शुभारंभ के अवसर सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह के द्वारा दिया गया।
विदित हो कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर  जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह के मुख्य अतिथि एवं नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेंय, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, पूर्व विधायक राम लल्लू बैस के गरिमामय उपस्थिति में विधिवतर पूजा अर्चन एवं फीता काटकर जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया गया। वही राज्य स्तरीय समारोह के दौरान आज 51 जिले में जन औषधि केन्द्रो का शुभारंभ प्रदेश के महामहिम राज्यपाल  श्री मंगू भाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा किया गया।
  उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुये विधायक सिंगरौली ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्म दिवस के अवसर पर जिले के नागरिको को जन औषधि केन्द्र की सौगात मिली है। इस औषधि केन्द्र के माध्यम से  जिले के नागरिको को सस्ती दरो पर जीवन रंक्षक दवाएं प्राप्त होगी। उन्होंने इस केन्द्र का कम समय में निर्माण कराकर चालू कराये जाने के लिए कलेक्टर की सराहना की तथा नेहरू चिकित्सालय सहित अन्य बड़े चिकित्सालयो में भी जन औषधि केन्द्र का संचालन कराये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
   वही कलेक्टर श्री शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा देश एक लोक कल्याणकारी देश है जो जनता के कल्याण के लिए सोचता है इसी सोच के केन्द्र सरकार  के द्वारा आम जन मानस को गरीबो को गुणवत्तायुक्त दवाओ को सस्ते दर पर मिले इसके लिए केन्द सरकार द्वारा इन औषधि केन्द्रो का संचालन कराया जा रहा है। उन्होने कहाकि जन औषधि केन्द्र में 80 प्रतिशत तक कम दर पर 2 हजार प्रकार की दवाएं तथा 300 प्रकार के सर्जिकल उपकरण मिलेगे। साथ ही केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ जिले के पात्र हितग्राहियो को दिलाये जाने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
    कलेक्टर ने आम जनता से अपील किये कि जिला चिकित्सालय में संचालित जन औषधि केन्द्र का लाभ उठाये।
 कलेक्टर ने बताया कि जन औषधिक केन्द्र का संचालन जिला रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से किया जायेगा।नगर निगम के अध्यक्ष देवेश पाण्डेय एवं प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह के द्वारा अपने अपने उद्बोधन में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में अवगत कराते हुये कहा कि जिले के ऐसे हितग्राहियो जो शासन की योजनाओं लाभ से वंचित है आगे आकर पत्रता अनुसार योजनाओं का लाभ उठाएं। जन औषधि केन्द्र के संचालित होने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुये आम जन मानस से औषधि केन्द्र का लाभ उठाने की अपील की।
 इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एस.डी सिंह के द्वारा आए हुये अतिथियो का स्वागत करते हुये कहा कि रेडक्रास सोसायटी के द्वारा जो भी जिला प्रशासन के द्वारा जिम्मेदारी सौपी गई है उसे पूरे निष्ठा एवं लगन से संचालित किया जा रहा है।कलेक्टर के निर्देशन में एक सप्ताह के अंदर गुणवत्तायुक्त औषधि केन्द्र का निर्माण कराया जा कर पूरी दवाओं का भण्डारण कर लिया गया है। तथा केन्द्र के माध्यम से आम जनो को दवाओं को देने के लिए कर्मचारियो की भी तैनाती कर ली गई है।इस अवसर पर वरिष्ट समाजसेवी सुन्दर शाह, पूनम गुप्ता, सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन, डॉ. उमेश सिंह, डॉ. अरविंद शाह,रेडक्रास सोसायटी के सचिव डॉ. डी.के मिश्रा, सदस्य विवेक त्रिपाठी, राजाराम केशरी, मुकुल किशोर, जय प्रकाश दुबे, जीतेन्द सिंह, डॉ. आर.डी द्विवेदी, श्याम बाबू, दिव्यानी शुक्ला, राधा, सुनीता, अर्चन, शिवानी आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े : 
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!