Chhindwara News : बकरी का शिकार कर जबड़े में दबाकर ठिसगोरा के जंगल में दिखा बाघ

Vikash Kumar Yadav
2 Min Read
Chhindwara News

Chhindwara News : छिंदवाड़ा जिले के ठिसगोरा के जंगल में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जब क्षेत्र के ग्रामीण अपनी दिनचर्या में व्यस्त थे, तभी ठिसगोरा के जंगल में बाघ को बकरी का शिकार करते हुए देखा गया। यह घटना झूर्रे माथनी गांव के पास स्थित ठिसगोरा के जंगल में हुई। बताया जा रहा है कि इस बाघ को कैमरे में बकरी का शिकार करते हुए और उसे जबड़े में दबाकर जंगल के भीतर जाते हुए देखा गया।

कैमरे में कैद हुआ बाघ

बता दे की बाघ ने बकरी को बड़ी आसानी से अपने जबड़े में दबोच लिया और फिर उसे जंगल की ओर ले गया। इस पूरी घटना को एक ट्रैप कैमरे में कैद किया गया है।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

जबसे यह घटना सामने आई है, ठिसगोरा और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। गांवों के लोग इस घटना से चिंतित हैं, क्योंकि बाघों का मानव बस्तियों के पास आना उनके लिए खतरनाक हो सकता है। स्थानीय निवासी अब जंगल में अधिक सावधानी बरत रहे हैं और बच्चों को खासतौर पर जंगल में जाने से मना कर रहे हैं।

गांव के कुछ लोगों ने बताया कि वे अक्सर जंगल के पास बकरियां चराने जाते हैं, लेकिन अब बाघ की मौजूदगी से उनका डर बढ़ गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से आग्रह किया है कि बाघ को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए, ताकि वे गांवों में अपनी गतिविधियां न बढ़ा सके।

Singrauli News : नीलकंठ कंपनी की प्रबंधकीय लापरवाही के कारण एक युवक गंभीर रूप से हुआ जख्मी 

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!