Bhopal News : आज प्रोफेसर कॉलोनी रहवासी कल्याण समिति के तत्वाधान में प्रोफ़ेसर कॉलोनी में होने वाले स्थापित कलेक्ट्रेट ऑफिस का विरोध शुरू हो गया।
इसके अंतर्गत आज कॉलोनी रहवासियों ने साईं मंदिर प्रोफेसर कॉलोनी से एक कैंडल मार्च की शुरुआत की। ये कैंडल मार्च प्रोफेसर कॉलोनी में घुमकर गीतांजलि वर्किंग हॉस्टल पर समाप्त हुआ। सभी ने एक ही स्वर में एक ही बात कही कि इस बुद्धिजीवियों की कॉलोनी को विकाश के नाम पर विनाश की और ना ले जाए।
ये एक ऐतिहासिक धरोहर के रूप में स्थापित है।आज भी यहां कई प्रकार के पशु ,पक्षी विचरण करते है। हरितमा चारों और फैली है। कई हॉस्टल है,स्कूल है और मंदिर है। छोटा तालाब का किनारा है। यहां जो कलेक्टर ऑफिस स्थापित करने जा रहे है यह स्थान शहर का हृदय स्थल है। इसके आने से जो लोड ट्रैफिक का पड़ेगा उसके हिसाब से क्या यह स्थान उचित है। मुख्यमार्ग की जो सड़क प्रोफेसर कॉलोनी को जोड़ती है उस पर आए दिन वी आई पी मूवमेंट होता रहता है, वर्तमान में ही आए दिन कई घंटे रास्ता रुक जाता है और कई घंटे आवागमन बंद हो जाता है। तो क्या ऐसे स्थान का चयन कलेक्टर कार्यालय के लिए उचित है। मुख्य रूप से ये स्थान रामसर साइट भी है।ऐसे बहुत सारे मुद्दे है जिनके वजह से यहां कलेक्टर ऑफिस आना कही से भी उचित नहीं है। प्रथम दृष्टि में हमारे मुख्यमंत्री जी की इच्छा भी यही थी कि सभी शासकीय कार्यालय एक ही जगह विस्टा देहली की तर्ज पर स्थापित हो।इसलिए इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर कार्यालय कही और स्थापित किया जाएं।
कैंडल मार्च में रहवासियों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इनमें गीतांजलि हॉस्टल की छात्राएं, निर्भया सोसाइटी, साईं मंदिर एवं कई सामाजिक कार्यकर्ता, संस्थाएं शामिल हुई। प्रोफेसर कॉलोनी रहवासी कल्याण समिति के पदाधिकारियों डा.राजीव जैन एवं त्रिभुवन मिश्रा जी ने सयुक्त वक्तव्य देते हुए बताया कि आगे भी रहवासी समिति के तत्वाधान में चरणबद आंदोलन चलता रहेगा। आज कैंडल मार्च में मुख्य रूप से त्रिभुवन मिश्रा, अजय गुप्ता, डा राजीव जैन, देवराज सिंह,महेंद्र मोता,दिनेश शर्मा,डा मनोज वर्मा, आलोक गोस्वामी, अनस खान,अफजल खान,इंद्र शरण,प्रदीप अग्रवाल,शाहरुख मसूद, गिरीश अग्रवाल,बरेली से पर्यावरणविद चौधरी भूपेंद्र सिंह,पटना से सामाजिक कार्यकर्ता डा नम्रता आनन्द एवं समस्त रहवासी प्रोफेसर कॉलोनी उपस्थित रहे।
Singrauli News : सिंगरौली में कपड़े से हाथ-पैर बंधा अधेड़ व्यक्ति का कुएं में मिला शव