Singrauli News : ज़िले के समस्त 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनाएं :- कलेक्टर

santosh shukla
4 Min Read

Singrauli News : आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना जिसके अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं और फिर इस कार्ड से कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। वहीं, अब 70 साल से ज्यादा लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बन सकते हैं। इसलिए अगर आप इस केटेगरी में हैं या आपके घर में कोई ऐसा है जिसकी उम्र 70 साल से या इससे अधिक है, तो फिर आप उनका आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड बनाने अब घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य टीम, छूटे हुए योग्य परिवार का जारी है सर्व एवं बनाया जा रहा आयुष्मान कार्ड ।आयुष्मान बनाने की प्रक्रिया विशेष शिविर के माध्यम से फिर से शुरू की जा चुकी है. यह कार्ड निरंतर 30 नवंबर 2024 तक बनाए जाएंगे।

इस संबध में कलेक्टर श्री चन्‍द्र शेखर शुक्‍ला द्वारा जानकारी देते हुए अपील कि गई है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले के समस्‍त ग्राम पंचायत एवं नगर निगम के समस्‍त वार्ड स्तर पर विशेष शिविर लगाकर एवं घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाए जा रहे है. जिसके अंतर्गत 70 वर्ष या 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हमारे वृद्ध जन तथा Bocw के जिन परिवारों को कार्ड नहीं बना है उन्हें कार्ड बनाए जा रहे हैं ।

जिले के प्रत्येक विकासखण्ड के समस्त ग्राम पंचायतों में एवं समस्‍त नगर निगम वार्डो में शिविर एवं घर घर भ्रमण करते हुए अब तक 5500 से अधिक वृद्ध जनों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. वहीं अभी भी लगभग 38431 लोगो के कार्ड और बनाएं जाने हैं। कार्ड बनाने के लिए हितग्राहियों के पास समग्र आई डी एवं आधार कार्ड होना अनिवार्य होगा ।

घर बैठे भी बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड

यदि हितग्राही चाहें तो स्वयं घर बैठे अपने मोबाइल से आसान फॉर्म भरकर कार्ड बना सकेंगे. मरीजों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने आयुष्मान कार्ड सेवा को और भी अपग्रेड कर दिया है.

आधार कार्ड पोर्टल से संबद्ध मोबाइल नंबर से लॉगिन करके अपना आयुष्मान कार्ड घर बैठे बनाया जा सकता है. केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए बनाए पोर्टल को अपग्रेड कर दिया है. इसके लिए पात्रों को पहले अपने नंबर से https://beneficiary.nha.gov.in/ वेबसाइट को खोलना होगा, आगे पात्रता होने पर दिए गए विकल्प अनुसार अपना आयुष्मान कार्ड या परिवार के नए सदस्यों का नाम जोड़ सकेंगे। एवं इसकी मदद से पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा पंजीकृत शासकीय और निजी चिकित्सालयों में आयुष्मान कार्ड के द्वारा दी जाएगी.

कलेक्टर ने की खास अपील

कलेक्टर ने जिले वासियों से आगामी 30 नवंबर तक तक आयोजित शिविरों में जाकर एवं घर पर आ रहे स्वास्थ्य कर्मी आशा /एएनएम/Cho /ऑपरेटर का सहयोग करआयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की है. जिससे उन्हें आवश्यकता पड़ने पर निःशुल्क इलाज का लाभ उन्हें मिल पाए।

Singrauli News  : श्री राम कालोनी में PCC सड़क लागत 21.25 लाख रुपए का किया गया भूमिपूजन  

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!