MP News : मप्र में अवैध संबंध के आरोप में आदिवासी को नग्न कर गांव में घुमाया, 5 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार 

Vikash Kumar Yadav
3 Min Read
MP News

MP News :  अलीराजपुर जिले के छोटी मालपुर गांव में पिछले 14 नवंबर की रात एक 48 वर्षीय आदिवासी व्यक्ति के साथ जिस तरह का अमानवीय व्यवहार किया गया, उसने मानवता को शर्मसार कर दिया है. ग्रामीणों ने इस व्यक्ति को अवैध संबंधों के शक में पीटा, नग्न किया और रस्सी से बांधकर पूरे गांव में घुमाया. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिनमें से 5 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है.

गिरवी रखी जमीन देखने गया था पीड़ित आदिवासी

पीड़ित व्यक्ति, जो सेजावाड़ा गांव का निवासी है, 14 नवंबर की रात को अपनी गिरवी रखी जमीन को देखने छोटी मालपुर गया था. इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और एक महिला के साथ अवैध संबंधों का आरोप लगाकर उसे पीटना शुरू कर दिया. आरोपियों ने उसके हाथ बांध दिए और उसे नग्न कर गांव में घुमाया. पीड़ित व्यक्ति ने बार-बार छोड़ने की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी. इतना ही नहीं, जब महिला ने

बीच बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे भी पीटा. यह घटना रात के करीब 11 बजे हुई और कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

पति की मृत्यु के बाद दिया सहारा

महिला का कहना है कि उसके पति की मृत्यु चार साल पहले हो चुकी है, और उसके बच्चों और घर की देखभाल करने वाला कोई नहीं था. इसी दौरान पीड़ित व्यक्ति ने उसकी मदद करना शुरू किया. वे दोनों दोस्त बन गए और महिला के बच्चों की जिम्मेदारी भी उस व्यक्ति ने ले ली. महिला ने पुलिस को बताया कि जब उसके पति की मृत्यु हुई थी, तब न तो कोई रिश्तेदार और न ही गांव का कोई व्यक्ति उसकी मदद के लिए आगे आया. केवल यही व्यक्ति था, जिसने उसे और उसके बच्चों को सहारा दिया. महिला ने आरोपियों से कहा भी कि जिसने उसकी मदद की, आज उसी के साथ मारपीट करना गलत है.

पांच आरोपी गिरफ्तार

इस घटना में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गिरदार पिता समेश गणावा, अनिल पिता समेश गणावा, अजमेर पिता समेश गणावा, वीनू पिता मालजी और कैलास पिता थावरिया गणावा शामिल हैं. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, खापरिया पिता वरसिंह गणावा अभी फरार है. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ धारा 296, 115(2), 133, 127(2), 351(2), और 3/5 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है.

14 साल पहले सामूहिक दुष्कर्म! पीड़िता ने खुद वकालत कर दिलाई आरोपियों को सजा 

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!