NCL News: एनसीएल में हिन्दी दिवस के अवसर पर किया गया “राजभाषा पखवाड़ा” 2024 के उद्घाटन समारोह का आयोजन

Mahima Gupta
4 Min Read
NCL News

NCL News: शनिवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में हिन्दी दिवस के अवसर पर “राजभाषा पखवाड़ा” 2024 के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।

“राजभाषा पखवाड़ा” 2024 का हुआ उद्घाटन

एनसीएल मुख्यालय में आयोजित उद्घाटन समारोह के दौरान सीएमडी, एनसीएल श्री बी. साईराम बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में सीएमडी श्री साईराम ने एनसीएल परिवार सहित सभी हितग्राहियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनायें दी ।साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा होने के साथ ही देश को एकता और अखंडता के सूत्र में पिरोने का भी काम करती है।

उन्होनें हिन्दी को राष्ट्र की संस्कृति, सभ्यता और पहचान का अभिन्न अंग बताते हुए हिन्दी को भावनाओं और विचारों को व्यक्त करने का सशक्त माध्यम भी बताया। साथ ही उन्होनें उपस्थित सभी से कार्यालयीन कार्यों में हिन्दी के अधिकतम प्रयोग के साथ-साथ राजभाषा हिन्दी को अपनी दैनिक कार्यशैली का हिस्सा बनाने हेतु आह्वान किया।

कार्यक्रम में इनकी रही विशिष्ठ भूमिका

कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री जितेन्द्र मलिक , निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री सुनील प्रसाद सिंह, कंपनी जेसीसी सदस्य- सीएमएस से श्री अजय कुमार , आरसीएसएस से श्री लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से श्री श्यामधर दुबे, एचएमएस से श्री अशोक कुमार पाण्डेय , सीएमओएआई सचिव श्री सर्वेश सिंह एवं मुख्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।इस दौरान एनसीएल के सभी परियोजना व इकाई प्रमुख भी आभासी विधि से इस कार्यक्रम में शिरकत किए।

कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री प्रमोद कुमार सिन्हा ने माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार श्री अमित शाह तथा उप महाप्रबंधक (कार्मिक/भर्ती) श्री राजेश चौधरी ने माननीय कोयला एवं खान मंत्री, भारत सरकार श्री जी. किशन रेड्डी एवं वरीय प्रबन्धक (कार्मिक/प्रशासन) श्री नागेंद्र यादव ने कोल इंडिया अध्यक्ष, श्री पी. एम. प्रसाद के हिन्दी दिवस पर प्राप्त संदेशों का वाचन किया ।

अतिथियों का किया गया स्वागत सत्कार

इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में महाप्रबंधक(कार्मिक/राजभाषा) श्री विक्टर कुजूर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। । कार्यक्रम के अंत में प्रबन्धक (कार्मिक/औद्योगिक संबंध) श्री पाणि पंकज पाण्डेय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रबन्धक(कार्मिक/कल्याण) श्री राम कुमार राठौर द्वारा किया गया। कंपनी की सभी परियोजना एवं इकाइयों में भी हिंदी दिवस पर राजभाषा पखवाड़े का शुभारंभ हुआ।

गौरतलब है कि एनसीएल में 14 सितम्बर से आगामी 28 सितंबर तक राजभाषा पखवाड़ा 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान कंपनी में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं प्रयोग को बढ़ावा दिए जाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

ये भी पढ़े-

Singrauli News : 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियानः जिला पंचायत सीईओ

Singrauli News : पीडब्ल्यूडी दफ्तर के प्रवेश द्वार पर झाड़ियों का लगा अंबार,कार्यपालन यंत्री एवं अन्य स्टाफ की झाड़ियों पर नही पड़ रही नजरें

Singrauli Chitrangi News: शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी में आयोजित किया गया विशेष जागरुकता अभियान स्वयंसिद्धा

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!