Singrauli Chitrangi News: शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी में आयोजित किया गया विशेष जागरुकता अभियान स्वयंसिद्धा

Mahima Gupta
2 Min Read
Singrauli Chitrangi New

Singrauli Chitrangi News: पुलिस मुख्यालय की मंशानुसार पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी में आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वयंसिद्धा आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ मॉ सरस्वती जी का पूजन अर्चन एवं पुष्प अर्पण कर की गई। थाना प्रभारी चितरंगी सुरेन्द्र यादव एवं पुलिस स्टाफ, प्राचार्य श्री सच्चिदा नंद पांडेय एवं सेल्फ डिफेंस टेक्निकल डायरेक्टर गणेश सिंह, खुशबू साकेत अपनी टीम सहित उपस्थित रहे। विद्यालय में उपस्थित लगभग 180 से अधिक छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए।

आत्मरक्षा प्रशिक्षण अंतर्गत बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ नित्य प्रतिदिन हिंसा, छेड़छाड़, लूटपाट, दुष्कर्म आदि की अनेकानेक घटनाएं घटित होने की संभावना होने से आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर जूडो, कराटे, मार्शल आर्ट्स इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया।

विद्यालय की छात्राएं आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित दिखी और रुचि लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिखाई गई टेक्निक्स को सीखा। छात्राओं ने आश्वस्त किया कि आज की सिखलाई को सभी के साथ शेयर करेंगी, लगातार अभ्यास कर स्वयं तो सीखेंगे ही और भी पांच लोगों को सिखलायेगे।

ये भी पढ़े-

Singrauli News : पीडब्ल्यूडी दफ्तर के प्रवेश द्वार पर झाड़ियों का लगा अंबार,कार्यपालन यंत्री एवं अन्य स्टाफ की झाड़ियों पर नही पड़ रही नजरें

Singrauli News : आबकारी एवं पुलिस के संरक्षण में सासन क्षेत्र में खुलेआम बिक रही देशी-विदेशी शराब

Tejas Express: लखनऊ और दिल्ली के बीच से दौड़ेगी देश की सबसे तेज गति से चलने वाली भारतीय ट्रेन- तेजस एक्सप्रेस

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!