Gold Silver Price : बदल गया सोने और चांदी का भाव! रेट में अचानक हुआ गिरावट, जान लीजिए ताजा रेट - SNEWS MP

Gold Silver Price : बदल गया सोने और चांदी का भाव! रेट में अचानक हुआ गिरावट, जान लीजिए ताजा रेट

thegyan392@gmail.com
2 Min Read
Gold Silver Price

Gold Silver Price : सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के भाव में इजाफा हुआ है। हालांकि, इस महीने सोना 4515 रुपये और चांदी 8695 रुपये सस्ता हो चुका है। 30 अक्टूबर को सोना 79681 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था और चांदी

Gold Silver Price Today 13 November:शादियों का सीजन शुरू होते ही सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के भाव में इजाफा हुआ है। आज 24 कैरेट सोना 266 रुपये महंगा होकर 75166 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। जबकि, चांदी के भाव में आज 1393 रुपये का भारी उछाल है। हालांकि, इस महीने सोना 4515 रुपये और चांदी 8695 रुपये सस्ता हो चुका है। 30 अक्टूबर को सोना 79681 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था और चांदी 98340 रुपये प्रति किलो थी। यह रेट आईबीए का है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। आज चांदी 88305 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली।

14 से 23 कैरेट गोल्ड के रेट

आज 23 कैरेट गोल्ड का औसत रेट आज 265 रुपये सस्ता होकर 74865 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 244 रुपये चढ़कर 68852 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। दूसरी ओर 18 कैरेट गोल्ड के रेट में आज 200 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी है और यह 56375 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 155 रुपये बढ़कर 43972 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।

दिल्ली से मुंबई तक क्या हैं सोने-चांदी के रेट

शहर सोने का भाव (रुपये/10 ग्राम) चांदी का भाव (रुपये/किलोग्राम)
दिल्ली 77463.00 94100.0
मुंबई 77317.00 93400.0
चेन्नई 77311.00 102700.0
कोलकाता 77315.0 94900.0

 

Singrauli News : घर के अंदर फांसी लगाकर महिला ने दी जान

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!