Singrauli News : गढ़वा थाना क्षेत्र के मिसिरगवां गांव निवासी एक महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है। महिला रीता देवी बैस पति कमलेश बैस उम्र 22 साल द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिलने के बाद पहुंची गढ़वा थाना पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि महिला ने किस वजह से फांसी लगाई,यह ज्ञात नहीं हो पाया हैं. परिजनों के बयान के बाद ही पता चलेगा कि महिला ने यह कदम क्यों उठाया है।