Singrauli News : 80 सीटर का एटीआर विमान प्रदेश एवं देश के अन्य शहरों से जोड़ने पर चर्चा! प्रभारी मंत्री से विधायक के नेतृत्व में मिला प्रतिनिधि मंडल

Vikash Kumar Yadav
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : बीजेपी सिंगरौली का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल में जिले की प्रभारी मंत्री सम्पतिया उइके से भेंट की तथा जिले के विकास संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा की।

सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, सीड़ा अध्यक्ष दिलीप शाह तथा जिला महामंत्री सुंदरलाल शाह ने प्रभारी मंत्री से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की तथा जिले के विकास संबंधित विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की। जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि जिन मुद्दों पर प्रभारी मंत्री से बात हुई। उसमें सबसे महत्वपूर्ण सिंगरौली को हवाई यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने पर रहा । प्रतिनिधि मंडल ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि सिंगरौली में हवाई पट्टी बनकर तैयार है तथा राज्य शासन की 6 सीटर एयर टैक्सी सिंगरौली से भोपाल तक हवाई सुविधा दे रही है। हवाई पट्टी का रन वे 2-3 किलोमीटर का है। जिसमें बड़े ही आराम से 80 सीटर का एटीआर विमान उतर सकता है तथा सिंगरौली को प्रदेश एवं देश के अन्य शहरों से सीधा जोड़ा जा सकता है। जिसके लिये यहां एटीसी तथा टर्मिनल बिल्डिंग के साथ नियमित स्टाफ एवं तकनीकी उपकरणों की आवश्यकता है। प्रभारी मंत्री ने तत्काल प्रभाव से इंडिगो एयरलाइंस के उच्च प्रबंधन से सम्पर्क किया गया तथा इंडिगो एयरलाइंस वालों ने बताया कि हमारे विमान वाराणसी तथा खजुराहो हवाई अड्डे तक हवाई सेवा दे रहे हैं और यदि सिंगरौली हवाई पट्टी पर समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई गई तो हमें वहां अपना विमान संचालन करने में कोई आपत्ति नहीं हैं और सिंगरौली में हमारे लिए पर्याप्त यात्री मिलेंगे ऐसा हमें पूर्व से ही मालूम है।

Chakli Recipe : त्योहारी सीजन में घर पर ट्राय करिए दो प्रकार की मजेदार टेस्ट वाली चकली

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!