Singrauli News: पुलिस चौकी खुटार द्वारा नाबालिग गुमशुदा को 24 घण्टे के अन्दर किया गया दस्तयाब

Mahima Gupta
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News: म.प्र. शासन व पुलिस मुख्यालय द्वारा भोपाल द्वारा महिलाओ व बच्चो के विरुद्ध होने वाली घटनाओ में शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक निर्देश प्रसारित किए गए है, जिसको दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली, श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में जिला स्तरीय विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशो के पालन में श्री शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली, श्री पी.एस. परस्ते, नगरा पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी श्री अशोक सिंह परिहार की सतत् निगरानी में चौकी प्रभारी खुटार श्री सुधाकर सिंह परिहार व पुलिस टीम ने बालिका को दस्तयाब कर परिजनो को किया सुपुर्द।

घटना का विवरण – दिनांक 10-09-2024 को फरियादिया उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट लेख करायी कि दिनांक 09-09-2024 को करीब 11 बजे दिन मेरी लडकी घर से स्कूल के लिये गई थी जब शाम को स्कूल से नहीं आयी तब रात तक मेरी लड़की घर वापस नहीं आई तो मैंने आस-पास एवं रिस्तेदारी में पता तलाश किया जिसका कोई पता नहीं चला। फरियादिया कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 1239/34 धारा 137(2) बी.एन.एस. का कायम कर त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा की सतत् पता तलाश की जाकर 24 घण्टे से भी कम समय में गुमशुदा को दस्तयाब किया जाकर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

सराहनीय भूमिका – उनि. श्री सुधाकर सिंह, उप निरी. रूपा अग्निहोत्री, सउनि राजेश मिश्रा, आर. 580 प्रदीप राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ये भी पढ़े-

Singrauli News : सरकारी पाठ्य पुस्तकों को कबाड़ियों के हाथ बेचे जाने के मामले में हेड मास्टर एवं बीएसी सस्पेंड

Singrauli News : पाइप लाइन के ठेकेदार ने सड़क को किया तहस नहस,मामला वार्ड क्रमांक 41 गनियारी के कैलाश कॉलोनी का

Singrauli News: 25 वीं राज्य वुशु प्रतियोगिता में सिंगरौली के खिलाड़ियों ने जीता 13 पदक

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!